Stock Market: क्या इस हफ्ते बाजार में दिखेगी तेजी? जानें 4 फैक्टर जो डालेंगे असर

इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा भारत की जून तिमाही की GDP, रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM, अमेरिका के GDP आंकड़े, 9 कंपनियों के IPO और विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के रुख जैसे फैक्टर से तय होगी। 

Ganesh Mishra | Published : Aug 25, 2024 6:24 PM IST / Updated: Aug 26 2024, 12:10 AM IST

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 33 प्वाइंट जबकि निफ्टी 11 अंकों की मामूली बढ़त पर बंद हुए थे। ऐसे में निवेशकों के मन में इस बात को लेकर चिंता है कि इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल कैसी रहने वाली है। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो बाजार की दशा और दिशा दोनों तय करेंगे।

1- रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक

Latest Videos

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना बैठक इसी हफ्ते होनेवाली है। इस बैठक में रिलायंस Jio infocom के साथ ही रिलायंस रिटेल के IPO का ऐलान भी किया जा सकता है। बता दें कि पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.47% की बढ़त देखी गई थी। ऐसे में इन सभी चीजों का असर बाजार पर दिख सकता है।

2- FII और DII फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी-बिकवाली का सीधा असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते FII ने शुद्ध रूप से 1609 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं DII ने मार्केट पर इस बिकवाली का असर नहीं आने दिया और पूरे हफ्ते के दौरान 13,020 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। ऐसे में इस हफ्ते भी इनकी एक्टिविटी मार्केट पर सीधा असर डालेगी।

3- जून तिमाही के GDP आंकड़े

इस हफ्ते के आखिर में 2024-2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के तिमाही आंकड़े भी आने हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फर्स्ट तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6 से 7 प्रतिशत के बीच रह सकती है। हालांकि, इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान GDP ग्रोथ रेट 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। RBI ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ 7.1% के आसपास रहने का अनुमान जताया है। जीडीपी के आंकड़े अगर उम्मीद के मुताबिक आते हैं तो इसका बाजार पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है।

4- इस हफ्ते 9 कंपनियों के आईपीओ

ये हफ्ता आईपीओ के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है। इस दौरान कुल 9 आईपीओ आने हैं। इनमें 3 IPO मेनबोर्ड जबकि 6 SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड आईपीओ में प्रीमियर एनर्जी, इकोस इंडिया मोबीलिटी और बाजार स्टाइल रिटेल है। वहीं, SME सेगमेंट में Indian Phosphate, Vdeal system, Jay Bee Laminations, Paramatrix Technologies, Aeron Composite, Archit Nuwood Industries के आईपीओ शामिल हैं।

ये भी देखें : 

1 लाख के बना दिए 65 लाख, सालभर में 1500 के भाव पर पहुंचा 23 रुपए वाला शेयर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने मानी 3 मांगें, फिर भी काम पर क्यों नहीं लौटेंगे डॉक्टर
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
AAP LIVE: दिल्ली की नई सीएम के तौर पर आतिशी मार्लेना के नाम का हुआ ऐलान