उधार लेकर करोड़पति बना ये बंदा, सिर्फ 2 हजार के शेयर से पलटा गेम!

Published : May 03, 2025, 07:08 PM IST

Share Market Success Story: जिसे ट्रेडिंग शुरू करने के लिए उधारी लेनी पड़ी… आज वही लड़का शेयर बाजार और यूट्यूब से करोड़ों की कमाई कर रहा है। महाराष्ट्र के छोटे से गांव से निकले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की रियल लाइफ स्टोरी फुल इंस्पिरेशन से भरी है। 

PREV
16
उधारी से शुरू करोड़ों की कहानी

इंवेस्टर और यूट्यूबर प्रसाद लेंडवे के पास कभी बाइक खरीदने के पैसे नहीं थे, वो आज करोड़ों को मालिक हैं। एक इंजीनियर और MBA ड्रॉपआउट, जिसने दूसरों से उधार लिए पैसे से ट्रेडिंग शुरू की और आज न सिर्फ करोड़ों का पोर्टफोलियो है, बल्कि एक फेमस यूट्यूब चैनल भी हैं।

26
एक स्कीम में पैसा फंसा

प्रसाद पढ़ाई में टॉपर थे। उनके 10वीं में 90% मार्क्स आए थे, लेकिन कॉलेज के दौरान MLM नाम की एक स्कीम में फंस गए और अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा। वहीं से समझ आया कि बिना समझे पैसा लगाना मूर्खता है। फिर एक दिन हॉस्टल में मिला बिजनेस न्यूज पेपर मिला और वहीं से शेयर बाजार (Share Market) का चस्का लग गया।

36
उधारी से डीमैट, पहला स्टॉक डूबा

प्रसाद लेंडवे के पास शेयर में लगाने के लिए पैसे नहीं थे, तो बहन से 2,000 रुपए उधार लेकर शेयरखान में डीमैट अकाउंट खुलवाया। पहला दांव सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर लगाया। लेकिन घाटा उठाना पड़ा। यहां से दो सीख मिली, कि उधारी से निवेश मत करो और दूसरी सिर्फ नाम देखकर स्टॉक नहीं खरीदना चाहिए।

46
यूट्यूब से कमाई का जरिया ढूंढा, एक वीडियो से चमकी किस्मत

2014 में प्रसाद ने यूट्यूब की शुरुआत की और अपना पहला वीडियो बनाया। इस वीडियो का टाइटल 'What is Share Market' था। धीरे-धीरे लोग जुड़े, सवाल पूछने लगे। शुरुआत में सिर्फ 3000 सब्सक्राइबर्स थे, लेकिन फिर बूम आया और 'Sensex-Nifty क्या है', 'झुनझुनवाला की कहानी' और 'हर्षद मेहता स्कैम' जैसे टॉपिक्स पर वीडियो बनाया, जिसने 2 दिन में 36,000 सब्सक्राइबर बढ़ा दिए।

56
शेयर से भी खूब हुई कमाई

2018 तक प्रसाद के चैनल पर 1 लाख फॉलोअर्स हो गए थे, फिर 5 लाख और यह संख्या 1 मिलियन से होते हुए 20 लाख से भी ज्यादा पहुंच गई है। इसके साथ ही उनकी कमाई शेयर बाजार से भी होने लगी। उन्होंने CDSL, IRFC और Angel One जैसे शेयरों में दांव लगाया, जिससे जबरदस्त रिटर्न मिले। CDSL का शेयर तो 175 से 3,000 रुपए तक पहुंच गया था।

66
रिस्क लेना गलत नहीं लेकिन सीखते रहें

प्रसाद कहते हैं कि जिंदगी में रिस्क लेना गलत नहीं, लेकिन सीखते रहना जरूरी है। अगर आपके पास प्लान है, मेहनत करने का जुनून है और थोड़ा सब्र, तो कहीं से अच्छा सफर तय हो सकता है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories