Suzlon Energy : सुजलॉन एनर्जी शेयर में लगा है पैसा, जानिए कब निकालें

सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में 82 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में शेयर ने 2,200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 28, 2024 12:09 PM IST

बिजनेस डेस्क : सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Share) ने कुछ समय में अपने निवेशकों जबरदस्त रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक इसका भाव दोगुना से भी ज्यादा बढ़ चुका है। इस दौरान इस स्टॉक में 100% से अधिक बढ़ोतरी हुई है। अगर आपने भी इस स्टॉक में पैसा लगा रखा है तो आपको जान लेना चाहिए कि यह स्टॉक कहां तक जाएगा और कब इसे बेचकर निकल जाना चाहिए। जानिए इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट की क्या सलाह है...

Suzlon Energy : कब बेच देना चाहिए शेयर

Latest Videos

सुजलॉन एनर्जी में पैसा लगाने वाले निवेशकों को एक साल में करीब 250% मुनाफा मिल चुका है। अब एक्सपर्ट्स इस शेयर को लेकर अलर्ट कर रहे हैं। सीएनबीसी आवाज से बात करते हुए टेक्निकल एनालिस्ट और चार्ट एक्सपर्ट सरवेंद्र श्रीवास्तव ने निवेशकों को इस शेयर को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि 'अगर सुजलॉन एनर्जी शेयर 71 रुपए से नीचे आता है तो निवेशकों को इससे बाहर निकल जाना चाहिए।'

सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस

बुधवार, 28 अगस्त को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 1.51% बढ़कर 78.67 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। सरवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 'अभी सुजलॉन में प्रॉफिट मिलेगा लेकिन ऐसे शेयर जब गिरते हैं तो उनमें लगातार लोअर सर्किट लगते हैं।' उन्होंने बताया कि 'ऐसे समय निवेशकों को अपनी पोजिशन छोड़कर बाहर निकलना आसान नहीं होता है। इसलिए निवेशकों को 71 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना चाहिए।'

Suzlon Energy : टारगेट प्राइस

मनी कंट्रोल की एक खबर के अनुसार, ट्रेडबुल्स के सचितानंद उत्तेकर का कहना है कि अभी सुजलॉन एनर्जी शेयर (Suzlon Energy Target Price) 115 रुपए तक जा सकता है। टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा को इस शेयर में 50% तेजी की उम्मीद है। उन्होंने 96 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने इसका टारगेट प्राइस 102 रुपए और स्टॉप लॉस 74 रुपए बताया है।

सुजलॉन एनर्जी शेयर का रिटर्न

पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 21.07% का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में 82% से ज्यादा और पिछले 5 साल में शेयर 2,200% से ज्यादा का मुनाफा निवेशकों को दिया है। इस कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ है।

इसे भी पढ़ें

Tata के जिस शेयर की चर्चा सबसे कम, उसी ने दिया 500% से ज्यादा रिटर्न

 

Fixed Deposit पर 9.60% तक ब्याज, जानें कौन बैंक दे रहा इतना तगड़ा फायदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ