शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, Adani का स्टॉक टॉप लूजर!

Published : Nov 27, 2024, 09:45 AM ISTUpdated : Nov 27, 2024, 10:04 AM IST
Share Market

सार

शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही, सेंसेक्स 80,000 और निफ्टी 24,200 के आसपास कारोबार कर रहा है। अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि IT और एनर्जी सेक्टर में तेजी है।

बिजनेस डेस्क : बुधवार, 27 नवंबर को शेयर बाजार (Share Market) की सपाट शुरुआत हुई है। मार्केट खुलने पर सेंसेक्स 80,000 और निफ्टी 24,200 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप (Adani Group) के तीन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। FMCG और बैंकिंग सेक्टर्स के शेयर भी गिरे हैं। सबसे ज्यादा तेजी IT और एनर्जी स्टॉक्स में है। बाजार पर इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम (Israel-Hezbollah Ceasefire),डाओ, S&P नए हाई, कैश में FIIs जैसे फैक्टर्स का असर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स स्टॉक्स के बारें में...

सबसे ज्यादा एक्शन वाले स्टॉक्स

बुधवार को बाजार खुलते ही निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स शेयर (Adani Ports Share) बड़ा लूजर नजर आया। बाद में इसमें खरीदारी रही और ये टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गया। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share), कोल इंडिया (Coal India Share), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL Share) में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं, Cipla, टाटा स्टील, IndusInd Bank और भारती एयरटेल के शेयर (Bharti Airtel Share) मं जबरदस्त गिरावट रही।

विदेशी बाजारों का हाल

  • जापान के निक्‍केई में 0.72% की गिरावट
  • कोरिया के कोस्पी में 0.27% की गिरावट
  • चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.52% की तेजी
  • अमेरिका का डाओ जोंस में 0.28% की उछाल
  • अमेरिका के S&P 500 में 0.57% बढ़त
  • अमेरिका के नैस्डैक में 0.63% की तेजी

शेयर बाजार में FIIs की वापसी

NSE के डेटा पर नजर डालें तो 26 नवंबर, 2024 को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कुल 1,157 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे। इस तरह उनकी वापसी देखी जा रही है। वहीं, इसी दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,910 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।

इसे भी पढ़ें

इस IPO में पैसा लगाना पड़ गया भारी, 29 को होनी थी लिस्टिंग लेकिन...?

 

13 दिन में डबल किया पैसा, जानें कौन सा शेयर बना नोट छापने की मशीन

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें