
Stock Market Update Today: शेयर बाजार में 4 दिनों के बाद मंगलवार 15 जुलाई को एक बार फिर रौनक दिखी। सुबह से ही बेहतरीन मूड में दिखे बाजार का मूड दोपहर होते-होते और निखर गया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स जहां 317 अंक उछलकर 82570 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 113 प्वाइंट की तेजी दिखी और ये 25195 के लेवल पर क्लोज हुआ। इस दौरान निवेशकों ने कुछ घंटों में ही 2.7 लाख करोड़ रुपए कमा लिए।
मंगलवार 15 जुलाई को सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान फॉर्मा, ऑटो, सरकारी बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और मीडिया सेक्टर के शेयरों में खासी तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 भी 0.95% उछलकर 59612 के स्तर पर बंद हुआ।
Top Stock: सिगरेट बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट, इन 10 स्टॉक ने भी खोला खजाना
SIP Power: कितने रुपए की सिप 20 साल में बना देगी करोड़पति?
15 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी की बदौलत BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 460.37 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। एक दिन पहले यानी 14 जुलाई को ये 457.64 लाख करोड़ रुपये था। यानी एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 2.73 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली।
15 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कुल 4215 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2580 शेयर जहां हरे निशान पर बंद हुए, वहीं 1475 शेयरों की क्लोजिंग लाल निशान पर हुई। इसके अलावा 160 स्टॉक बिना किसी बदलाव के यानी फ्लैट बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान 36 स्टॉक अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गए, जबकि 150 शेयरों ने 52 हफ्तों का नया हाई बनाया।
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो हाल ही में रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने की महंगाई दर में गिरावट आई है। इसके चलते एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जगी है। इसी के चलते बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिला। हालांकि, ट्रंप के टैरिफ ट्रेड वॉर को लेकर अभी स्थिति साफ न होने की वजह से बाजार एक निश्चित दायरे में ही रहने की उम्मीद है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News