पहली बार शनिवार को भी खुलेगा Share market, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन नहीं होगा कारोबार

Published : Jan 19, 2024, 11:35 PM IST
Stock market opens on 20th january

सार

आमतौर पर शनिवार को शेयर मार्केट बंद रहता है, लेकिन इस बार 20 जनवरी को बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग होगी। शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी साइट का ट्रायल करने के लिए खुला रहेगा। वहीं 22 जनवरी को महाराष्ट्र में छुट्टी के चलते बाजार बंद रहेगा। 

Stock market opens on saturday 20th january: अगर आप भी शेयर बाजार में काम करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। आमतौर पर शनिवार को शेयर मार्केट बंद रहता है, लेकिन इस बार 20 जनवरी को शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग होगी। दरअसल, शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल करने के लिए स्टॉक मार्केट खुला रहेगा। शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों में ही ट्रेडिंग होगी।

BSE और NSE किसी भी रुकावट से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए शनिवार को इक्विटी और फ्यूचर एंड ऑप्शन (वायदा एवं विकल्प) में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे। पहले मार्केट को दो सेशन में खोलने की योजना थी, लेकिन अब शेयर मार्केट सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक खुला रहेगा।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

शेयर बाजार सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी को छुट्टी घोषित की है।

22 जनवरी को नोट बदलने की सुविधा नहीं रहेगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के चलते 2000 रुपए का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा भी 22 जनवरी को बंद रहेगी। इसके अलावा सरकारी बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी 22 जनवरी को देशभर में अपने सभी ऑफिसों में अवकाश का ऐलान किया है।

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

19 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 496 अंकों की तेजी के साथ 71,683 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 160 अंक की तेजी के साथ 21,622 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर ओनएजीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और टेक महिन्द्रा रहे।

ये भी देखें : 

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले इन 5 शेयरों में तूफानी तेजी, जानें भाव

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें