नेशनल हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) में सरकार अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार इन शेयरों को 66 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचेगी। इससे करीब 2300 करोड़ रुपए की इनकम होगी।
NHPC Stake : नेशनल हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) में सरकार ने अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। सरकार इन शेयरों को 66 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचेगी, जिससे उसे करीब 2300 करोड़ रुपए की इनकम होगी। ये ऑफर रिटेल और नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए दो दिनों तक खुला रहेगा। 19 जनवरी को रिटेल निवेशकों के साथ ऐसे नॉन रिटेल निवेशक भी बोली लगा सकते हैं जिन्हें पहले दिन यानी 18 जनवरी को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं।
10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व
डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस OFS के तहत कुल 35,15,76,218 शेयर्स ऑफर किए गए हैं। ओएफएस का 25% हिस्सा म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस कंपनियों के लिए जबकि 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित रखा गया है।
NHPC ने एक साल में 74.20% का दिया है रिटर्न
गुरुवार को NHPC का शेयर 2.60% की गिरावट के साथ 71.10 पर क्लोज हुआ। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 75.30 रुपए और लोएस्ट लेवल 37.75 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 71,420 रुपए है।
NHPC के शेयर ने एक साल में दिया 74% रिटर्न
NHPC के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान 74 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने की बात करें तो शेयर ने 60 प्रतिशत जबकि एक महीने में 11.50% का रिटर्न दिया है।
NHPC में सरकार की 71% हिस्सेदारी
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर 2023) तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक NHPC में सरकार की करीब 71% हिस्सेदारी है। अब सरकार अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। बता दें कि OFS में सार्वजनिक कंपनियों के प्रमोटर शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी कम करते हैं।
ये भी देखें :
चाहते हैं मोटी कमाई तो तैयार रखें पैसा, 19 जनवरी को खुल रहा ये IPO