राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाने वाली सभी फ्लाइट्स और ट्रेन करीब-करीब फुल हो चुकी हैं, वेटिंग लिस्ट लंबी है। अयोध्या के होटल भी पूरी तरह बुक हो चुके हैं। जहां जगह बची भी है, वहां का किराया काफी महंगा हो गया है।
Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या (Ayodhya) जाने का प्लान बना रहे हैं। यही कारण है कि अयोध्या जाने वाली सभी फ्लाइट्स और ट्रेन करीब-करीब फुल हो चुकी हैं। इतना ही नहीं अयोध्या के होटल भी बुक हो चुके हैं। जहां जगह बची भी है, वहां का किराया इतना महंगा हो गया है कि जेब टटोलनी पड़ रही है। ऐसे में अगर लंबी-चौड़ी वेटिंग औऱ ज्यादा खर्च करने से बचना है तो अयोध्या जाने का सस्ता तरीका अपना सकते हैं...
अयोध्या जाने के लिए सस्ता जुगाड़
अगर आप भी अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं और ज्यादा पैसा खर्च करने से बचना चाहते हैं तो सस्ता जुगाड़ अपना सकते हैं। अगर आप दिल्ली में हैं और वहां से रामनगरी आना चाहते हैं तो शेयरिंग कैब जैसे Bla-Bla, ओला शेयरिंग, उबर शेयरिंग या इनड्राइव जैसे प्लेटफार्म से कैब बुक कर आ सकते हैं। कैब शेयरिंग का खर्चा कम होगा और ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन पकड़ने की बजाय वाराणसी या लखनऊ तक ट्रेन से आ सकते हैं औऱ फिर शेयरिंग कैब या बस से राम दरबार में पहुंच सकते हैं।
अयोध्या में होटल नहीं मिल रहा तो क्या करें
अब अगर होटल की बात करें तो अयोध्या में होटल न मिलने या महंगा मिलने पर आप चाहें तो लखनऊ या वाराणसी या पास के किसी जिले में ठहरने का इंतजाम कर सकते हैं। इससे खर्चा कम आएगा और आपकी जेब पर भार भी नहीं पड़ेगा।
अयोध्या तक फ्लाइट और होटल का किराया
अभी वर्तमान में फ्लाइट्स से अयोध्या जाने का किराया 5 से 10 हजार तक की बजाय 30 हजार तक पहुंच गया है। भारी डिमांड के चलते किराये में इजाफा हुआ है। वहीं, लग्जरी होटल का किराया 70 हजार रुपए तक पहुंच गया है। चूंकि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर होटल्स के रेट बढ़ गए हैं ऐसे में ज्यादा पैसों में बुकिंग चल रही है।
इसे भी पढ़ें
माता सीता को मुंह दिखाई में मिला था अयोध्या का ये महल, जानें किस्सा
Ayodhya में खुलने जा रहें एक से बढ़कर एक लग्जरी Hotels, देखें लिस्ट