अगले जन्माष्टमी तक छाप सकते हैं पैसा, खरीदकर रख लें 5 स्टॉक्स! जानें टारगेट

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली। इसी बीच ब्रोकरेज हाउस ने 5 शेयरों में निवेश की सलाह दी है, जिनमें अगले एक साल तक अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 611 अंक की तेजी के साथ 81,698 के लेवल और निफ्टी 187 अंक की तेजी के साथ 25,010 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 33 शेयरों में उछाल रही। सिर्फ सरकारी बैंक और निफ्टी मीडिया में ही गिरावट रही। इस मजबूत प्रदर्शन के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है। ये स्टॉक्स फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग हैं। अगले एक साल यानी अगली जन्माष्टमी तक ये सभी स्टॉक्स धांसू रिटर्न दे सकते हैं। देखिए लिस्ट...

1. PNB Housing Share Target Price

Latest Videos

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पीएनबी हाउसिंग को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,015 रुपए दिया है। सोमवार को यह शेयर 878.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस तरह अगले साल तक यह 16% तक मुनाफा निवेशकों को दे सकता है।

2. L&T शेयर टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज मोतीलाल ओलवाल एल एंड टी शेयर पर भी बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 4,150 रुपए बताया है। सोमवार, 26 अगस्त को शेयर 3,641,90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस हिसाब से अगले एक साल में निवेशकों को 14% तक का रिटर्न दे सकता है।

3. Mankind Pharma Share Target Price

मोतीलाल ओलवाल ने मैनकाइंड फार्मा के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,650 रुपए तय किया है। सोमवार को मार्केट बंद होने पर शेयर गिरावट के साथ 2,352 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस तरह एक साल में यह 12 परसेंट तक रिटर्न दे सकता है।

4. Persistent Systems Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Persistent Systems के स्टॉक पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 5,700 रुपए तय किया है। सोमवार को शेयर का भाव 4993.40 पर बंद हुआ है। मतलब अगले साल तक शेयर 15 फीसदी का मुनाफा करा सकता है।

5. KEI Industries Share Target Price

केईआई के शेयर में भी मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 5,230 रुपए दिया है। सोमवार को शेयर 4546.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस हिसाब से सालभर में 15 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें

रिलायंस पावर में गिरावट: क्या है अनिल अंबानी की कंपनी के डूबने की वजह?

 

इस कंपनी ने किया मालामाल, 1 साल में दिए 77286% रिटर्न, 6.4 लाख में बदले 10 हजार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा