ईशा अंबानी संग भान्जे के मुंडन में पहुंचीं श्लोका मेहता, गुजराती सूट में दिखी ननद-भाभी की जोड़ी

Published : Jul 12, 2023, 11:41 AM ISTUpdated : Jul 12, 2023, 11:43 AM IST

Isha Ambani with Shloka Mehta: अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन दीया जटिया ने हाल ही में बेटे रहम का मुंडन संस्कार किया। इस मौके पर अंबानी फैमिली भी पहुंची। भान्जे के मुंडन में शामिल होने के लिए श्लोका मेहता अपनी ननद ईशा अंबानी के साथ पहुंचीं।

PREV
17

दीया मेहता ने बेटे के मुंडन संस्कार से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें ईशा अंबानी अपनी भाभी श्लोका मेहता के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। ईशा अंबानी गोटा पट्टी वर्क वाले गुजराती सूट में नजर आईं। 

27

वहीं, श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता ने भी बेटे के मुंडन समारोह में गुजराती-प्रिंटेड साड़ी पहनी। इसे उन्होंने टैसल्ड केप स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया था। दीया ने अपने लुक को बड़े-बड़े ईयररिंग्स से कम्प्लीट किया। 

37

मुंडन समारोह के दौरान ईशा अंबानी भाभी श्लोका मेहता और उनकी बहन दीया मेहता जटिया के साथ पोज देती नजर आईं। तस्वीर में तीनों मुस्कुराती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

47

एक और फोटो में श्लोका अंबानी अपनी मां मोना मेहता और बहन दीया मेहता के साथ गले मिलती नजर आ रही हैं। इस फोटो में मां के साथ बेटियों की क्लोज बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। 

57

भांजे रहम के मुंडन में शामिल होने के लिए श्लोका अंबानी ने यलो कलर की साड़ी पहनी। इसे उन्होंने स्लीव्स वाले सिल्वर सीक्विन ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

67

दीया मेहता के बेटे रहम के मुंडन में शामिल होने के लिए आकाश अंबानी भी पहुंचे। आकाश अंबानी रहम के मौसा लगते हैं। आकाश ने मेहमानों के साथ पोज दिया। 

77

दीया मेहता की शादी आयुष जटिया से हुई है, जो अमित जटिया के बेटे हैं। उन्होंने 2 अगस्त, 2022 को बेटे रहम को जन्म दिया। दीया मेहता की पहले से ही एक बेटी है।

ये भी देखें : 

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार

Read more Photos on

Recommended Stories