
विज्ञापन में दिखाई जाने वाली हर चीज़ सच नहीं होती, यह बात लगभग सभी जानते हैं. करोड़ों रुपये लेकर कई कलाकार विज्ञापनों में दिखाई देते हैं और दर्शकों, अपने प्रशंसकों को गुमराह करते हैं, यह एक बड़ा दुर्भाग्य है. कुछ विदेशी पेय पदार्थों के विज्ञापनों में दिखाई देने वाले फ़िल्मी सितारों और क्रिकेटरों को देखकर, हर रोज़ ज़हर पीकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का शिकार होने वालों की संख्या अनगिनत है. रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाले पेय पदार्थ, शैम्पू, पान मसाला, तेल, फलों का जूस, चिप्स, टूथपेस्ट... हर चीज़ के लिए सितारों का इस्तेमाल करके, उन्हें करोड़ों रुपये देकर विज्ञापन बनाकर लोगों को बेवकूफ़ बनाने की चाल के बारे में अब 'फैक्ट माइंडेड' नाम के यूट्यूब चैनल पर बताया गया है.
पान मसाला का विज्ञापन करने वाले सितारे असल में उसका सेवन करते ही नहीं हैं. जो अभिनेत्रियाँ कहती हैं कि इस शैम्पू के इस्तेमाल से बाल ऐसे हो जाएँगे, वे अपने बालों को सजाने के लिए घंटों हेयर स्टाइलिस्ट के सामने बैठी रहती हैं. बियर के विज्ञापन में पेट्रोल का कैसे इस्तेमाल होता है, चिप्स के विज्ञापन में नकली चिप्स का कैसे इस्तेमाल होता है, खाने-पीने की चीज़ें या अलग-अलग तरह के मसालों के इस्तेमाल में कैसे अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करके लोगों को बेवकूफ़ बनाया जाता है, इसके बारे में इस वीडियो में विस्तार से बताया गया है.
क्रिकेट सितारे, फ़िल्मी सितारे जिन विदेशी पेय पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं, उनमें मौजूद कीटनाशक के बारे में बड़े पैमाने पर खबरें आई थीं. फ़ास्ट फ़ूड में इस्तेमाल होने वाले ख़तरनाक, कैंसर पैदा करने वाले ज़हर के बारे में भी हंगामा हुआ था. प्रयोगशालाओं में इसे साबित भी किया गया था. पान मसाला खाने से मुँह का कैंसर कैसे होता है, इसके सरकारी विज्ञापन भी आते हैं. हाल के दिनों में तेज़ी से बढ़ रहे कैंसर के लिए इस तरह के विज्ञापन और उनमें काम करने वाले सितारों का बहुत बड़ा योगदान है, इस बारे में सोशल मीडिया पर भी ज़ोरदार बहस हुई थी.
इसके बावजूद लोग विज्ञापनों से प्रभावित होते रहते हैं. कुछ दिन पहले अभिनेता अक्षय कुमार पान मसाला के विज्ञापन से पीछे हट गए थे. उन्होंने कहा था कि वे युवाओं को गुमराह नहीं करेंगे. इसके बाद सैंडलवुड अभिनेता यश ने भी पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया. हाल ही में अनिल कपूर ने 10 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया था. लेकिन ज़रूरी नहीं कि सभी सितारे ऐसे ही हों. ये विज्ञापन बनाते समय कैसे नकली चीज़ों का इस्तेमाल करके लोगों को ज़हर खिलाने के लिए प्रेरित करते हैं, इस राज को इस वीडियो में उजागर किया गया है... देखें...
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News