खुल गया गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO, प्राइस बैंड से लिस्टिंग तक...जानें सबकुछ

Published : Oct 23, 2024, 03:36 PM ISTUpdated : Oct 23, 2024, 03:37 PM IST
IPO

सार

गोदावरी बायोरिफाइनरीज़ का IPO 23 अक्टूबर को खुला। निवेशक इसमें 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिये ₹554.75 करोड़ रुपए जुटाएगी। जानते हैं इश्यू से जुड़ी हर एक डिटेल। 

Godavari Biorefineries IPO: इस हफ्ते एक के बाद एक कई आईपीओ कतार में हैं। इसी क्रम में 23 अक्टूबर को गोदावरी रिफाइनरीज का आईपीओ ओपन हो गया है। निवेशक इस आईपीओ में 25 अक्टूबर तक एप्लिकेशन लगा सकेंगे। इस इश्यू के जरिये कंपनी मार्केट से कुल 554.75 करोड़ रुपए जुटाएगी।

कितना है Godavari Biorefineries का प्राइस बैंड?

Godavari Biorefineries आईपीओ के तहत इसका प्राइस बैंड 334 से 352 रुपए के बीच तय किया गया है। वहीं, एक लॉट 42 शेयरों का है। यानी मिनिमम एक लॉट के लिए आपको इसके अपर प्राइस बैंड 352 रुपए के हिसाब से 14784 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 546 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 192,192 रुपए का निवेश करना होगा।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Godavari Biorefineries आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 28 अक्टूबर को किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 29 अक्टूबर तक पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 अक्टूबर को होगी।

फ्रेश शेयर के साथ ऑफर फॉर सेल भी

Godavari Biorefineries आईपीओ में 325 करोड़ रुपए मूल्य के 9,232,955 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि 229.75 मूल्य के 6,526,983 शेयरों को कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। इस इश्यू का 20% हिस्सा QIB के लिए, 15% NII के लिए, 35% रिटेल निवेशकों और बाकी बचा 30 प्रतिशत एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।

68 साल पुरानी कंपनी है गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज

गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज की स्थापना 1956 में हुई थी। ये कंपनी एथेनॉल केमिकल्स बनाती है। जून 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी हर दिन करीब 570 किलोलीटर एथेनॉल बनाती है। कंपनी के बनाए एथेनॉल का इस्तेमाल फूड, बेवरेजेज, फ्रेगरेंसेज,पावर,फ्यूल, पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्स उद्योग में होता है।

ये भी देखें: 

Waaree Energies IPO: लिस्टिंग पर होगा धमाका? जानें अब तक कितने गुना भर चुका आईपीओ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग