Published : Mar 01, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 11:45 AM IST
होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में छुट्टी लेकर घर जाने वाले लाखों लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं। ट्रेनें फुल हो जाती हैं और तो और तत्काल विंडो भी खुलते ही फुल हो जाती है। पर अब चिंता न करें बस इस शॉर्टकट से चुटकियों में बुक करें तत्काल टिकट।
हम बात कर रहे हैं आईआरसीटीसी की मास्टर लिस्ट (IRCTC Master List) की जो कंफर्म टिकट पाने में काफी मददगार हो सकती है। ये एक ऐसी सुविधा है जो आपकी तत्काल बुकिंग को और तेज बना देती है।
25
दरअसल, आईआरसीटीसी के अकाउंट में ये मास्टर लिस्ट होती है, जिसमें आप अपनी और अपने सह यात्री की सारी जानकारी पहले से ही भरकर सेव कर लेते हैं। इसके बाद तत्काल बुकिंग के दौरान आपको केवल यात्रियों के नाम चुनने होते हैं और सीट सिलेक्शन करते हुए आप तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।
35
ऐसे में आपको तत्काल विंडो के दौरान कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि ज्यादातर लोगों को समय जानकारी भरने में ही चला जाता है और सीटें फुल हो जाती हैं।
45
मास्टर लिस्ट का उपयोग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर अपना अकाउंट लॉगइन करें। यहां माय अकाउंट सेक्शन में आपको मास्टर लिस्ट बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा। यहां आप Add/Modify Master List या Add Passenger पर क्लिक करते हुए अपनी व सह यात्रियों की जानकारी भर सकते हैं।
55
इसके बाद आप भविष्य में जब भी टिकट बुक करेंगे तो बुकिंग विंडो में बायीं ओर आपको My Saved Passenger List लिखा दिखेगा, इसे क्लिक करते ही मास्टर लिस्ट दिखाई देगी। यहां से आप बुकिंग के दौरान जिस भी व्यक्ति का चयन करना चाहते हैं उसके नाम के चेकबॉक्स पर क्लिक कर तुरंत बुकिंग कर सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News