Passive Income Ideas with Job : EMI, रेंट, बच्चों की पढ़ाई और लाइफस्टाइल..आजकल सैलरी खर्चों से छोटी पड़ जाती है। ऐसे में अगर नौकरी के साथ एक्स्ट्रा कमाना चाहते हैं, तो 5 साइड इनकम आइडियाज आपकी कमाई बढ़ा सकते हैं। इनसे ₹25K से ज्यादा कमा सकते हैं।
आज हर छोटा-बड़ा बिजनेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहता है। अगर आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन की समझ है, तो ये स्किल आपके लिए पैसा छापने वाली मशीन बन सकती है। इससे 10,000 से 50,000 रुपए मंथली एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए एक-दो लोकल ब्रांड्स के साथ फ्री में काम करें और अपना पोर्टफोलियो बनाएं। इससे जुड़े शॉर्ट कोर्स भी कर सकते हैं।
25
अमेजन-फ्लिपकार्ट रीसेलिंग
घर बैठे अमेजन (Amazon) या फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर प्रोडक्ट्स रीसेल करके आप हर ऑर्डर पर मुनाफा कमा सकते हैं। ये बिजनेस अब गांवों और छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा है। इससे 20,000 से 60,000 रुपए महीने की एक्स्ट्रा कमाई हो सकती है। इसके लिए GST नंबर, बेसिक इन्वेंट्री और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
35
यूट्यूब शॉर्ट्स या इंस्टाग्राम रील्स बनाना
अगर आपके पास कोई स्किल है, जैसे- खाना बनाना, कोई DIY, करंट अफेयर्स या ह्यूमर, तो आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम से आपकी कमाई करा सकता है। शुरुआत में 5,000-30,000 रुपए महीना कमा सकते हैं। धीरे-धीरे व्यूज बढ़ने पर कमाई बढ़ सकती है। इसके लिए स्मार्टफोन, थोड़ी क्रिएटिविटी और Canva जैसे ऐप काम आ सकते हैं।
अगर आपको लिखना आता है और इसे करने में मजा आता है तो अलग-अलग टॉपिक्स पर लिख लेते हैं तो ब्लॉगिंग या फ्रीलांस राइटिंग से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। हर पोस्ट, आर्टिकल या वेबसाइट कंटेंट के लिए कंपनियां अच्छे राइटर्स की तलाश में रहती हैं। इससे 15,000-70,000 रुपए या ज्यादा तक मंथली कमा सकते हैं। Fiverr, Upwork और Refrens जैसे प्लेटफॉर्म मदद कर सकते हैं।
55
5. ऑनलाइन ट्यूटरिंग या कोर्स बेचना
क्या आप किसी सब्जेक्ट, स्किल या लैंग्वेज के एक्सपर्ट हैं तो आज ही यूट्यूब चैनल या ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म पर ट्यूटोरियल अपलोड करके साइड इनकम बना सकते हैं। इससे 10,000 रुपए से लेकर 1 लाख से ज्यादा तक कमाई कर सकते हैं, जो व्यूज और स्टूडेंट्स पर डिपेंड करता है। इसे Zoom, गूगल मीट या Udemy पर क्लास लेने से शुरू कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये जानकारी सिर्फ अवेयरनेस के लिए है। बिजनेस शुरू करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें और जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट से सलाह लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News