
Silver Rate Hike: सोना इस वक्त अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुका है। सोने के दाम करीब 71000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके हैं। वहीं, सोने को देख अब चांदी भी अपना रंग बदल रही है। चांदी की कीमतें भी 81,000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर पहुंच चुकी हैं। चांदी की डिमांड और बढ़ती कीमतों को देखकर लग रहा है कि साल के आखिर तक चांदी के रेट 1 लाख रुपये प्रति किलो को पार कर जाएंगे।
अप्रैल में ही 11 प्रतिशत तक बढ़ चुके चांदी के भाव
इस साल 8 अप्रैल तक चांदी के भाव करीब 11 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। वहीं, सोने की कीमत 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुकी है। मार्च के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत 75,000 रुपए थी, जिसमें अब तक करीब 8000 रुपए का इजाफा हो चुका है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में उछाल की एक वजह दुनिया के कई देशों के बीच लंबे समय से चल रही जंग को भी माना जा रहा है। इसके चलते दुनियाभर में चांदी की डिमांड और खरीद बढ़ी है।
चांदी की कीमतें अभी और बढ़ेंगी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी की कीमतों में तेजी आगे भी बनी रहेगी। साल के आखिर में शादियों का सीजन शुरू होने की वजह से चांदी की डिमांड और बढ़ेगी। इसके चलते आने वाले समय में चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो के रेट को भी पार कर सकती है। वहीं शॉर्ट टर्म में अगले कुछ महीनों में चांदी 90 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाएगी।
आखिर क्यों बढ़ रहे चांदी के भाव
जानकारों की मानें तो चीन से बढ़ती डिमांड के चलते चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा बेस मेटल्स की कीमतों में तेजी आने के कारण भी चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके अलावा इंडस्ट्रियल डिमांड में बढ़ोतरी की वजह से चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है।
ये भी देखें :
तो क्या इस वजह से नहीं थम रहा सोना, जानें अभी और कितना महंगा होगा Gold
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News