Silver Price: रिकॉर्ड लेवल से ₹14000 सस्ती हुई चांदी, अभी खरीदें या रुकें..क्या कह रहे एक्सपर्ट

Published : Jan 01, 2026, 08:32 PM IST

Silver Price Today: चांदी ने पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 29 दिसंबर को चांदी के भाव 2,43,483 रुपए किलो के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गए थे। हालांकि, तब से अब तक ये करीब 14000 रुपए सस्ती हो चुकी है।

PREV
15
1 जनवरी को कितनी सस्ती हुई चांदी

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को चांदी 1170 रुपए सस्ती होकर 2,29,250 रुपए पर आ गई। इससे पहले 31 दिसंबर को यह 2,30,420 रुपए प्रति किलो थी।

25
3 दिन से लगातार सस्ती हो रही चांदी

पिछले तीन दिन से चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को लगातार तीसरा दिन है जब चांदी के दाम में गिरावट है।

35
2025 में चांदी ने दिया कितना रिटर्न?

चांदी ने 2025 में 167% का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो 31 दिसंबर 2025 को 2,30,420 रुपए प्रति किलो हो गई। यानी चांदी पिछले 12 महीने में 1,44,403 रुपए महंगी हुई है।

45
क्या चांदी में अभी निवेश करना सही?

ब्लूमबर्ग ने मार्केट एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया है कि चांदी की कीमतों में असामान्य उतार-चढ़ाव फिजिकल मार्केट में बड़ी समस्याओं की ओर इशारा करता है। मैक्रो स्ट्रैटजिस्ट ब्रेंडन फागन के मुताबिक, चांदी में तेज बढ़त के बाद अचानक गिरावट यह बताती है कि सप्लाई पर काफी प्रेशर है। फिलहाल, चांदी मजबूत डिमांड, लिमिटेड सप्लाई और तेजी से बढ़ते बाजार के बीच फंसी हुई है। ऐसे में इसमें निवेश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना ही बेहतर होगा।

55
क्यों इतनी महंगी हो रही चांदी?

चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे कई कारण हैं। अमेरिकी कंपनियां जहां चांदी का भारी स्टॉक इकट्ठा कर रही हैं, जिसके चलते ग्लोबल सप्लाई में कमी से इसकी कीमतें तेजी से उपर चढ़ रही हैं। इसके अलावा प्रोडक्शन रुकने के डर से ज्यादातर इंडस्ट्रीज में चांदी खरीदने की होड़ मची हुई है, जो इसकी डिमांड को मजबूत कर रही है। बता दें कि चांदी अब सिर्फ ज्वैलरी बनाने ही नहीं, बल्कि सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और EV में भी इस्तेमाल हो रही है।

Read more Photos on

Recommended Stories