- Home
- Business
- Money News
- Silver Crash: सोमवार को भरभराकर गिरे चांदी के भाव, जानें एक झटके में कितनी हुई सस्ती
Silver Crash: सोमवार को भरभराकर गिरे चांदी के भाव, जानें एक झटके में कितनी हुई सस्ती
Silver Price Today: सोमवार 29 दिसंबर को चांदी के भाव MCX पर 2.54 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। हालांकि, उसके बाद अचानक चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और सिल्वर 21500 रुपये प्रति किलो तक टूट गई। आखिर क्यों इतनी सस्ती हुई चांदी।

सराफा बाजार में भी सोमवार को चांदी के भाव ने इतिहास रच दिया। हालांकि, एक घंटे बाद ही इसकी कीमत में तेज गिरावट दिखी और चांदी 21,500 रुपये सस्ती हो गई। किसी को भी समझ नहीं आया कि अचानक चांदी की कीमतें क्यों टूट गईं।
सुबह MCX पर चांदी के मार्च वायदा भाव 2,54,174 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गए। लेकिन इसके बाद बाजार में आई मुनाफावसूली के चलते चांदी की कीमत 2,32,663 रुपये तक गिर गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बड़े ट्रेडर्स ने मुनाफा कमाने के लिए चांदी को बेचना ही उचित समझा, जिसके चलते चांदी की कीमतें 21,500 रुपए प्रति किलो तक लुढ़क गईं।
पिछले 12 महीनों की बात करें तो चांदी ने निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 में चांदी की कीमत 86000 रुपए प्रति किलो के आसपास थी। जहां से इसकी कीमतों में करीब 165% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी के भाव में तेजी के पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं। जैसे, चांदी की बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड के अलावा निवेशक ऐसी संपत्तियों में इन्वेस्टमेंट बढ़ा रहे हैं, जो सुरक्षित हो। इनमें चांदी अव्वल है। इसके अलावा जियो-पॉलिटिकल टेंशन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और सोलर पैनल्स में चांदी की बढ़ती डिमांड की वजह से भी इसकी कीमतें रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

