अगर आप 1 जनवरी 2026 से हर महीने ₹1000 की SIP शुरू करते हैं और मान लें कि आपको औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, जो लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड्स में नॉर्मल माना जाता है, तो SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 6 साल में आपका निवेश ₹1,05,757 तक पहुंच जाएगा। मतलब 2,190 दिन में आप लखपति बन सकते हैं। इसमें आपका कुल निवेश ₹72,000 और संभावित रिटर्न ₹33,757 होगा।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और एजुकेशनल उद्देश्य के लिए लिखा गया है। इसमें दी गई SIP, निवेश रिटर्न और कैलकुलेशन अनुमानित हैं, जो बाजार की स्थिति, फंड के प्रदर्शन और समय के अनुसार बदल सकते हैं। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होते हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय लक्ष्य, जोखिम क्षमता और किसी प्रमाणित फाइनेंशियल एडवाइजर, मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।