1 जनवरी 2026 से 1000 रुपए की SIP: कितने दिनों में बन जाएंगे लखपति? जानें कैलकुलेशन

Published : Dec 31, 2025, 04:34 PM IST

SIP Calculation: क्या आप 1 जनवरी 2026 से SIP (Systematic Investment Plan) की शुरुआत करने का प्लान बना रहे हैं? हर महीने 1,000 रुपए की एसआईपी करना चाहते हैं, तो यहां जानिए आपको लखपति बनने में कितना समय लगेगा और कितना रिटर्न मिलेगा?

PREV
15
SIP क्यों है स्मार्ट तरीका

SIP में आपको सोचने की जरूरत नहीं कि मार्केट ऊपर है या नीचे। हर महीने तय तारीख को पैसा अपने आप निवेश होता रहता है। जब बाजार गिरता है, तो ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं और जब चढ़ता है, तो उन्हीं यूनिट्स की वैल्यू बढ़ती है। यह इसलिए स्मार्ट तरीका मानी जाती है, क्योंकि इसमें न रोज स्क्रीन देखने की टेंशन है, न एक्सपर्ट बनने की जरूरत। आप अपनी पढ़ाई, जॉब या स्टार्टअप पर फोकस कर सकते हैं और निवेश बैकग्राउंड में चलता रहता है।

25
SIP और कंपाउंडिंग का जादू

एसआईपी की सबसे बड़ी ताकत कंपाउंडिंग है। यह पैसे पर मिलने वाला ब्याज और उस ब्याज पर फिर ब्याज है। शुरुआती 2-3 साल में SIP की ग्रोथ स्लो लग सकती है, लेकिन यहीं ज्यादातर लोग गलती कर बैठते हैं और निवेश बंद कर देते हैं। असल कमाल 5वें साल के बाद दिखता है, जब पैसा तेजी से बढ़ने लगता है। यही वजह है कि जो लोग धैर्य रखते हैं, वही आगे चलकर बड़ा फंड बना पाते हैं। कंपाउंडिंग टाइम मांगती है, लेकिन रिटर्न भी शानदार देती है।

35
लॉन्ग टर्म में फायदा

छोटे निवेश में भी लंबी अवधि की SIP से बड़ा फायदा होता है। जितना लंबा समय, उतनी ज्यादा राशि। SIP सिर्फ रकम नहीं बढ़ाता, बल्कि निवेश की आदत और फाइनेंशियल डिसिप्लिन भी सिखाता है। लॉन्ग टर्म में मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है और रिटर्न स्थिर रहता है।

45
SIP रिटर्न बढ़ाने के तरीके

अगर आप एसआईपी में जल्दी पैसा बनाना चाहते हैं, तो मंथली इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा हर साल स्टेप-अप का फॉर्मूला भी अपना सकते हैं, जिसमें हर साल 10% या कुछ फिक्स अमाउंट बढ़ानी होती है। इससे पैसा तेजी से ग्रो करता है और अच्छा रिटर्न मिलता है। हालांकि, निवेश की योजना बनाते समय जोखिम और रिटर्न को समझना भी जरूरी होता है।

55
₹1000 की SIP कितने समय में लखपति बना देगी?

अगर आप 1 जनवरी 2026 से हर महीने ₹1000 की SIP शुरू करते हैं और मान लें कि आपको औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है, जो लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड्स में नॉर्मल माना जाता है, तो SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 6 साल में आपका निवेश ₹1,05,757 तक पहुंच जाएगा। मतलब 2,190 दिन में आप लखपति बन सकते हैं। इसमें आपका कुल निवेश ₹72,000 और संभावित रिटर्न ₹33,757 होगा।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और एजुकेशनल उद्देश्य के लिए लिखा गया है। इसमें दी गई SIP, निवेश रिटर्न और कैलकुलेशन अनुमानित हैं, जो बाजार की स्थिति, फंड के प्रदर्शन और समय के अनुसार बदल सकते हैं। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होते हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय लक्ष्य, जोखिम क्षमता और किसी प्रमाणित फाइनेंशियल एडवाइजर, मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories