22 साल की बेटी को नहीं पता था पिता 97 लाख करोड़ के मालिक, अखबार पढ़ते ही उड़े होश

Published : Dec 31, 2025, 01:07 PM IST

Warren Buffett Life Story: क्या आप जानते हैं सबसे दिग्गज निवेशक और 97 लाख करोड़ के मालिक की बेटी को 22 साल तक पता ही नहीं था, कि उसके पिता इतने अमीर हैं। यह दिलचस्प कहानी वॉरेजन बफेट की है, जो आज 31 दिसंबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं। पढ़िए किस्सा...

PREV
16
वॉरेन बफेट का 60 साल का करियर

वॉरेन बफेट ने अपने 60 साल के करियर ने एक असफल कपड़ा कंपनी बर्कशायर हैथवे को 1.08 ट्रिलियन डॉलर यानी लगभग 97 लाख करोड़ रुपए के साम्राज्य में बदल दिया। उनकी सफलता पूरी तरह उनकी मेहनत, धैर्य और 'वैल्य इन्वेस्टिंग' के सिद्धांत का नतीजा थी। वॉरेन बचपन में ही पैसे कमाने के शौकीन थे। उन्हें छोटे-मोटे व्यापार में मजा आता था। वे कभी कोल्ड ड्रिंक बेचकर, कभी अखबार बांटकर, कभी पॉपकॉर्न और पिनबॉल मशीनें लगाकर पैसा कमाया करते थे।

26
वॉरेन बफेट: 11 साल की उम्र में पहला बड़ा सबक

बफे ने 11 साल की उम्र में 38 डॉलर में शेयर खरीदे। बाजार गिरते ही उन्होंने 40 डॉलर में बेच दिए, जो बाद में 202 डॉलर तक पहुंच गया। शुरुआत में यह लग सकता है कि यह नुकसान है, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें तीन बड़े सबक दिए। निवेश में जल्दबाजी मत करें, दूसरों का पैसा बिना स्पष्टता निवेश मत करें और धैर्य रखें।

36
वॉरेन बफेट गुरु कौन?

19 साल की उम्र में बफे ने 'द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर' किताब पढ़ी और बेंजामिन ग्राहम को अपना गुरु बनाया। ग्राहम ने उन्हें सिखाया कि शेयर को सिर्फ कागज न मानो, बल्कि बिजनेस समझो। बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा उठाओ। हमेशा सुरक्षा का मार्जिन रखो।

46
बर्कशायर हैथवे की गलती और सफलता

1965 में बफे ने बर्कशायर हैथवे की पूरी कंपनी खरीदी। शुरुआत में यह एक गलती साबित हुई, लेकिन उन्होंने इसे एक निवेश फर्म में बदल दिया। बीमा कंपनियों की खरीद उनके लिए मुफ्त में निवेश का पैसा देने वाला हथियार बन गई। अब कंपनी का एक शेयर करीब 6.3 करोड़ रुपए में बिकता है।

56
बेटी को अखबार से पता चला पिता वॉरेन बफेट दिग्गज निवेशक

वॉरेन बफेट की बेटी सुसान को 22 साल की उम्र तक पता ही नहीं था कि उसके पिता इतने अमीर हैं। सुसान के मुताबिक, उन्हें अपने पिता की इतनी ज्यादा नेटवर्थ के बारें में 'र्वॉल स्ट्रीट जर्नल' के एक आर्टिकल से पता चला।

66
वॉरेन बफे की 5 दिलचस्प बातें
  1. पुराना घर 1958 में खरीदें, अभी इसी घर में अब भी रहते हैं। कभी ओमाहा शहर को नहीं छोड़ा।
  2. कारें कम बदलते, फ्लिप फोन तक इस्तेमाल किया। अभी एक कैडिलैक चलाते हैं। साल में करीब 5,632 किमी गाड़ी चलाते हैं।
  3. सस्ती आदतें आज भी पसंद हैं। हॉन्गकॉन्ग के मैकडॉनल्ड्स में कूपन से पैसे चुकाए। कोक के शौकीन हैं। सालों तक मैकडॉनल्ड्स में 3 डॉलर से भी कम नाश्ता करते रहे।
  4. ताश खेलने, गोल्फ और गिटार का शौक, 95 साल की उम्र में भी 80% समय पढ़ाई में बिताते हैं। कहते हैं जितना ज्यादा सीखेंगे, उतना कमाएंगे।
  5. 2 शादी की, तीन बच्चे हैं। पहली बेटी सुसान के पैदा होने पर दराज को ही पालना बना दिया था। दूसरे बच्चे के लिए पालना उधार लिया।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories