अब रॉकेट बनेगा इस कंपनी का शेयर, मिले 22 हजार करोड़ के भारी-भरकम ऑर्डर

Published : Jul 28, 2023, 03:27 PM IST
Top Trending Stock

सार

ग्लोबल ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फॉर्जिंग्स लिमिटेड (Sona BLW Precision Forgings Limited) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कहा जा रहा है कि इस ऑर्डर के चलते अब कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है। 

Trending Stocks: ग्लोबल ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फॉर्जिंग्स लिमिटेड (Sona BLW Precision Forgings Limited) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को हाल ही में 4 नए BEV प्रोग्राम मिले हैं। इसके साथ ही सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फॉर्जिंग्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक 22 हजार करोड़ की हो चुकी है। बता दें कि 27 जुलाई को सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फॉर्जिंग्स ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके मुताबिक, कंपनी की सेल्स पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 732 करोड़ पहुंच गई है।

48 प्रतिशत बढ़ा कंपनी का मुनाफा

बता दें कि सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फॉर्जिंग्स लिमिटेड (Sona BLW Precision Forgings Limited) को सोना कॉमस्टार के नाम से भी जाना जाता है। जून तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 112 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बता दें कि इस कंपनी के शेयर ने पिछले तीन साल में करीब 63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

28 साल से काम कर ही सोना कॉमस्टार

बता दें कि सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फॉर्जिंग्स लिमिटेड (Sona BLW Precision Forgings Limited) कंपनी की स्थापना 1995 में गुरुग्राम में हुई थी। ये कंपनी ऑटोमोटिव ओईएम कंपनियों की सप्लायर है। तेजी से बढ़ रहे EV मार्केट में कंपनी का दबदबा है। ये कंपनी प्रीसिजन फॉर्जिंग, मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिक सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में काम करती है। कंपनी का बिजनेस भारत के अलावा अमेरिका, मेक्सिको और चीन में भी है, जहां इसकी मैन्यूफैक्चरिंग और असेंबली यूनिट हैं।

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिखी गिरावट

शुक्रवार 28 जुलाई को कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 567 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी के वॉल्यूम में जबर्दस्त तेजी देखी गई। जानकारों का मानना है कि आनेवाले समय में ये शेयर तेजी से भाग सकता है। ऐसे में निवेशकों को इस पर नजर रखनी चाहिए।

(Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अच्छे एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें। )

ये भी देखें : 

Tata Group Share: आपके पास भी हैं टाटा की इन 4 कंपनियों के शेयर तो हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे होगा मुनाफा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग