सार

कई कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (लाभांश) देने का ऐलान किया है। इसी बीच TATA ग्रुप की ये 4 कंपनियां भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend) देने जा रही हैं। आपके पास भी हैं इनके शेयर तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा। 

Tata Group Stock Dividend: हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कई कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (लाभांश) देने का भी ऐलान किया है। इसी बीच TATA ग्रुप की 4 कंपनियां भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend) देने जा रही हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में भी इन कंपनियों के शेयर हैं तो आपको भी तगड़ा मुनाफा होनेवाला है।

TATA ग्रुप की ये 4 कंपनियां देंगी डिविडेंड

बता दें कि TATA ग्रुप की जो 4 कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं, उनमें Nelco, Voltas, Indian Hotels और Tata Power हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के शेयर रखे हैं तो आपको अच्छा फायदा होनेवाला है। बता दें कि टाटा पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को 1 रुपए प्रति शेयर पर 2 रुपए डिविडेंट देने की सिफारिश की है। इसकी एक्स-डिविडेंट डेट 7 जून है। चौथी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 48% बढ़कर 939 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Voltas देगी इतने रुपए का डिविडेंड

TATA ग्रुप की ही एक और कंपनी Voltas भी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। वोल्टास अपने शेयरहोल्डर्स को 4.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी। इसकी एक्स-डिविडेंड डेट 9 जून है। वोल्टास के शेयर फिलहाल 819 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

Tata ग्रुप की ही कंपनी Nelco ने अपने शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 जून रखी गई है। फिलहाल कंपनी के शेयर 619 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा ग्रुप की ही एक और कंपनी Indian Hotels ने भी इन्वेस्टर्स को डिविडेंट देने का ऐलान किया है। कंपनी 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी। फिलहाल इसका शेयर 396 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

क्या है लाभांश (Dividend)

जब कोई कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरहोल्डर्स को नगद भुगतान करती है तो उसे लाभांश या डिविडेंड कहते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो कंपनियां जब मुनाफा कमाती हैं, तो उसका कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को भी देती हैं। डिविडेंड के ऐलान के बाद एक रिकॉर्ड डेट पर कंपनियां लाभांश का भुगतान करती हैं।

ये भी देखें : 

ये 8 शेयर देंगे डिविडेंड से तगड़ा मुनाफा, जानें लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियों के स्टॉक शामिल