लोकसभा चुनाव के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनें, साउथ रेलवे का ऐलान, जानें Schedule

लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने है। ऐसे में साउथ रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जानिए उन ट्रेनों का शेड्युल।

बिजनेस डेस्क. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को होने है। ऐसे में रेलवे में इस मौके पर  खास ट्रेनें चला रहा हैं। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के लिए तमिलनाडु की 39 सीटों पर मतदान होने हैं।

चेन्नई-बेंगलुरु के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Latest Videos

दक्षिण रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि चेन्नई सेंट्रल से बेंगलुरु व्हाइटफील्ड रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का नंबर 06005 और 06006 है। ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 35 मिनट चलेगी और 12 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से 20 अप्रैल को दोपहर 1 बजे चलेगी और शाम को 7 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास के अलावा एसी टू टायर, एसी 3 टायर, स्लीपर कोच और तीन जनरल डिब्बे भी रहेंगे।

दूसरे शहरों से भी चलेगी स्पेशल ट्रेनें

दक्षिण रेलवे ने ताम्बरम और कन्याकुमारी के बीच भी लोकसभा स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ताम्बरम से 18 और 20 को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं कन्याकुमारी से ट्रेन 19 और 21 अप्रैल को रात 8 बजकर 30 मिनट पर चलकर अगले दिन 9 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का नंबर 06001 और 06002 है।

इसके अलावा एग्मोर-कोयंबटूर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। इस ट्रेन का नंबर 06003 और 06004 है। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर से 18 और 20 अप्रैल को चलेगी। 18 अप्रैल को ट्रेन शाम 4 बजकर 25 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर कोयंबटूर पहुचेगी। वहीं, 19 और 21 अप्रैल शाम 8 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ें…

लोकसभा चुनाव 2024: फेज वन के चुनाव वाले शहरों में बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा