Published : Jun 15, 2025, 05:26 PM ISTUpdated : Jun 15, 2025, 05:32 PM IST
SpiceJet Q4 Results: अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने के बीच भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट को तगड़ा मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी को 324.87 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है।
SpiceJet ने लगातार दूसरी तिमाही में प्रॉफिट कमाया है। इससे पहले वाली तिमाही में कंपनी को सिर्फ 26 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
27
पिछली तिमाही से 12 गुना ज्यादा प्रॉफिट
बता दें कि स्पाइसजेट को पिछली तिमाही के मुकाबले 12 गुना ज्यादा मुनाफा हुआ है। बता दें कि कंपनी 7 साल बाद पूरे वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान मुनाफे में रही है।
37
चौथी तिमाही में 1942 करोड़ रहा रेवेन्यू
चौथी तिमाही के दौरान स्पाइसजेट का टोटल रेवेन्यू 1942 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के शानदार नतीजों का असर 16 जून को इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है।
47
13 जून को गिरावट पर बंद हुआ था स्पाइसजेट का शेयर
बीते शुक्रवार यानी 13 जून को स्पाइसजेट का स्टॉक 1.95% की गिरावट के साथ 43.81 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय शेयर 42.16 के निचले स्तर तक आ गया था। वहीं, ऊपरी लेवल की बात करें तो इसने 44.44 रुपए का हाई बनाया।
57
SpiceJet के शेयर का 52 वीक हाई
SpiceJet के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 79.90 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों के निचले स्तर की बात करें तो ये एक साल में 39.91 रुपए के लो लेवल तक आ चुका है।
67
एक साल में 20% टूटा स्पाइसजेट का शेयर
स्पाइसजेट का शेयर पिछले एक साल में करीब 20% तक टूटा है। वहीं, 6 महीने में इसमें 25% की गिरावट देखी गई है। स्पाइसजेट की मार्केट कैप 5615 करोड़ रुपए है।
77
डेली 250 फ्लाइट ऑपरेट करती है स्पाइसजेट
स्पाइसजेट भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन है। भारत में 48 डेस्टिनेशन और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए कंपनी 250 फ्लाइट डेली ऑपरेट करती है। स्पाइसजेट के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स, बोइंग 700 और क्यू400 शामिल हैं।