410 करोड़ वाले IPO में दांव लगाने का मौका, करके रखें बस इतने पैसों का इंतजाम

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का IPO 6 जनवरी से खुलेगा। कंपनी ₹410.05 करोड़ जुटाएगी। ₹133-₹140 का प्राइस बैंड, लिस्टिंग 13 जनवरी को।

Standard Glass Lining IPO: अगर आप भी शेयर मार्केट में सीधे निवेश न करके आईपीओ के जरिये पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो जनवरी के महीने में कई मौके मिलने वाले हैं। 6 जनवरी से स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का IPO खुलने जा रहा है। निवेशक इसमें 8 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 410.05 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास करेगी।

कितना है प्राइस बैंड

Standard Glass Lining IPO के लिए कंपनी ने 133 से 140 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 107 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए मिनिमम 14,980 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 1391 शेयरों के लिए 1,94,740 रुपए की बोली लगानी होगी।

Latest Videos

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग

8 जनवरी को आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट अगले दिन यानी 9 जनवरी को किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 10 जनवरी तक इन्हें क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें इसी दिन रिफंड मिल जाएगा। स्टॉक की लिस्टिंग BSE-NSE पर सोमवार 13 जनवरी को होगी।

2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स

210 करोड़ मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयर

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ में 410.05 करोड़ के कुल 2,92,89,367 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 210 करोड़ कीमत के 1,50,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स 200.05 करोड़ मूल्य के 1,42,89,367 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचेंगे। कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। वहीं, 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है।

क्या करती है स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना 2012 में हुई थी। ये कंपनी फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल प्रोड्यूसर्स के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, असेंबलिंग, इंस्टॉलेशन और मैन्यूफैक्चरिंग का काम भी करती है।

ये भी देखें : 

10 हजार की SIP कितने साल में बना देगी करोड़पति, जानें पूरी कैल्कुलेशन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर