1600 KM दूर है ऑफिस...प्राइवेट जेट से आएंगे-जाएंगे Starbucks के नए CEO

स्टारबक्स के नए CEO ब्रायन निकोल को ऑफिस आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट मिलेगा, जिससे वह रोजाना 1600 किलोमीटर का सफर करेंगे। उन्हें 13 करोड़ रुपए से ज़्यादा की सैलरी के साथ परफॉर्मेंस बेस्ड बोनस भी मिलेगा।

बिजनेस डेस्क : स्टारबक्स (Starbucks) के नए CEO ब्रायन निकोल (Brian Niccol) प्राइवेट जेट से ऑफिस आएंगे-जाएंगे। इसके लिए वह हर दिन 1,600 किलोमीटर का सफर करेंगे। एम्प्लॉयमेंट एग्रीमेंट यानी ऑफर लेटर‌ के मुताबिक, निकोल कैलिफोर्निया में रहते हैं और उन्हें रोजाना सिएटल में स्टारबक्स के हेडक्वार्टर जाना और आना होगा। ब्रायन निकोल को स्टारबक्स सालाना 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13,42,70,880 रुपए बेस सैलरी देगी। इसके अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर 3.6 से 7.2 मिलियन डॉलर तक कैश बोनस भी पा सकते हैं। बता दें कि अपने नए सीईओ के लिए स्टारबक्स ने ऐसी व्यवस्था की है। इसका कारण हाल के परफॉर्मेंस से जुड़ा है। वर्तमान CEO लक्ष्मण नरसिम्हन के कार्यकाल में कंपनी की सेल्स में अमेरिका-चीन में गिरावट आई है।

ब्रायन निकोल को क्यों बनाया गया नया सीईओ

Latest Videos

ब्रायन निकोल का ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। उनकी लीडरशिप में चिपोटल का स्टॉक करीब 773% बढ़ गया है। उनके पास नेगोशिएंटिंग पावर कमाल की है। इसी वजह से स्टारबक्स को काफी उम्मीदें हैं। निकोल को ऑफिस आने-जाने के लिए पहले भी इस तरह की सुविधाएं मिलती रही हैं। 2018 में जब उनके हाथ चिपोटल की कमान आई थी, तब उन्होंने इसी तरह की शर्त रखी थी। उनके जॉइन करने से पहले चिपोटल का हेडक्वार्टर कोलोराडो में था, जोतीन महीने में ही कैलिफोर्निया शिफ्ट कर दिया गया।

इस कंपनी में भी रह चुके हैं निकोल

स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल मार्च 2018 से चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल के CEO और डायरेक्टर थे। मार्च 2020 से बोर्ड प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी भी उनके पास है। इस कंपनी में आने से पहले निकोल टैको बेल के सीईओ थे। जहां कंपनी प्रेसिडेंट, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और इनोवेशन ऑफिसर का पद उनके पास था। अब हर किसी की नजर उन पर बनी हुई है कि आने वाले समय में उनके लीडरशीप में स्टारबक्स कितना आगे जाता है।

इसे भी पढ़ें

मुकेश अंबानी के अलावा और किसे डेट करना चाहती हैं नीता अंबानी, जानें...

 

ये हैं वर्ल्ड की 10 सबसे कमजोर करेंसी, जानें क्या है इनकी कीमत?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल