शेयर मार्केट में काम नहीं आया आइंस्टीन का दिमाग, एक गलती और डूब गए थे 10 लाख

दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन भी शेयर बाजार में निवेश करते थे, लेकिन उनका तेज दिमाग भी बाजार का सही अनुमान नहीं लगा पाया था। 1929 के मार्केट क्रैश में आइंस्टाइन की कमाई डूब गई थी।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 14, 2024 1:16 PM IST

बिजनेस डेस्क : दुनिया के महान साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein) सबसे बड़े जीनियस में से एक माने जाते हैं। उनकी लाइफ काफी दिलचस्प रही है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि आइंस्टीन भी शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते थे लेकिन उनका तेज दिमाग भी बाजार का सही-सही अनुमान नहीं लगा पाता था। यही कारण है कि एक बार उनकी पूरी कमाई शेयर बाजार में डूब गई थी। वह सपना तो शेयर मार्केट के किंग बनने की देख रहे थे लेकिन लपेटे में आ गए। पढ़िए आइंस्टीन के साथ क्या हुआ था...

शेयर मार्केट में आइंस्टीन की दिलचस्पी

Latest Videos

बात 1921 की है...42 साल के अल्बर्ट आइंस्टीन पूरी दुनिया में फेमस हो चुके थे। फिजिक्स में उन्होंने जो काम किया था, उसके लिए उन्हें उसी साल नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) मिला था। नोबेल पुरस्कार के तौर पर उन्हें 1,21,572 स्वीडिश क्रोनोर यानी 9,63,731 रुपए की प्राइज मनी मिली थी। इसके बाद उन्हें अलग-अलग यूनिवर्सिटी में लेक्चर के लिए बुलाया जाता था। शुरू-शुरू में तो वे इसके लिए जाया करते थे लेकिन फिर उनकी दिलचस्पी स्टॉक मार्केट की ओर बढ़ने लगी।

आइंस्टीन ने शेयर मार्केट में कब दांव लगाया

रिपोर्ट्स के अनुसार, आइंस्टीन शेयर बाजार में पैसे लगाकर किंग बनना चाहते थे। इसके लिए रिसर्च शुरू की। कुछ ही समय में उन्हें अपनी रिसर्च पर इतना ज्यादा यकीन हो गया कि उन्होंने अपनी पूरी लाइफ की कमाई को शेयर मार्केट में लगाने का फैसला लिया।

एक झटके में डूब गए आइंस्टीन के पैसे

आइंस्टीन शेयर मार्केट में निवेश करने लगे थे। उन्हें खुद की एनालिसिस पर इतना भरोसा था कि मार्केट में आने वाले क्रैश का अंदाजा ही नहीं लगा पाए और फिर 1929 में दुनियाभर के स्टॉक एक्सचेंज भयानक तबाही आई। अमेरिका का शेयर बाजार भी इसकी चपेट में आया। मार्केट क्रैश हुआ, लाखों निवेशक बर्बाद हो गए, इनमें अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम भी था।

शेयर मार्केट में आइंस्टीन ने कौन सी गलती की

अमेरिकी सिक्योरिटी एनालिसिस फर्म के ओनर बेंजामिन ग्राहम की साल 1934 में एक रिपोर्ट आई। जिसमें उन्होंने बताया कि आइंस्टीन शेयर मार्केट में गलत स्टॉक से नहीं बल्कि बाजार के रिस्क इवैल्यूएशन और क्वालिटी की जांच के लिए सही टूल का इस्तेमाल न करने की वजह से बर्बाद हुए। उनके पास स्टॉक को समझने के लिए कोई स्पेशल तरीका नहीं था, जिसकी वजह से बाजार को सही तरह समझ नहीं पाए।

क्या शेयर बाजार में इस वजह से बर्बाद हुए आइंस्टीन

स्टॉक मार्केट के रिस्क को समझने में इतने बड़े जीनियस ने कहां गलती की, यह बहुत से लोग नहीं समझ सके लेकिन कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि शेयर खरीदने का कोई तय फॉर्मूला नहीं हो सकता है। समय के साथ स्टॉक में खरीदारी और बिकवाली का ट्रेंड भी बदलता है। इसके लिए अपडेट होना ज्यादा जरूरी है। शायद आइंस्टीन इस चीज को समझने में गलती कर बैठे थे।

इसे भी पढ़ें

शुक्रवार को बने अरबपति, मंगलवार को कंगाल...3 दिन में पलटी किस्मत

 

गलती से खरीदा था 1.2 लाख का शेयर, एक साल में उसने दे डाला 60 लाख का रिटर्न

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
कोलकाता केस: अब तक जो ना हुआ अब वो करने जा रही CBI