Stock Market Holidays 2026: जनवरी से दिसंबर तक कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार? देखें लिस्ट

Published : Dec 29, 2025, 02:15 PM IST

Share Market Holidays List 2026: अगर आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम की है। साल 2026 में भारतीय शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहने वाला है। NSE डेटा के अनुसार, जानिए अगले साल कब-कब बंद रहेगा स्टॉक मार्केट... 

PREV
15
2026 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार?

NSE के मुताबिक, 2026 में कई बड़े त्योहारों और राष्ट्रीय दिवसों पर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। खास बात यह है कि मार्च में सबसे ज्यादा 3 छुट्टियां हैं, जबकि अप्रैल और मई में 2-2 दिन बाजार बंद रहेगा। इनके अलावा 4 छुट्टियां ऐसी भी हैं, जो वीकेंड पर पड़ रही हैं, यानी उन दिनों वैसे ही बाजार बंद रहता है।

25
2026 में जनवरी से जून तक शेयर बाजार हॉलीडे लिस्ट

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस

3 मार्च- होली, 26 मार्च- श्री राम नवमी, 31 मार्च- महावीर जयंती

3 अप्रैल- गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल- डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती

1 मई- महाराष्ट्र दिवस, 28 मई- बकरीद

26 जून-मुहर्रम

35
2026 में जुलाई से दिसंबर तक कब-कब बंद रहेगा स्टॉक मार्केट?

14 सितंबर- गणेश चतुर्थी

2 अक्टूबर- गांधी जयंती, 20 अक्टूबर- दशहरा

10 नवंबर- दिवाली, बलिप्रतिपदा, 26 नवंबर- गुरु नानक जयंती

25 दिसंबर- क्रिसमस

45
वीकेंड पर बंद रहेगा शेयर बाजार

कुछ बड़े मौके जैसे महाशिवरात्रि, ईद-उल-फितर, स्वतंत्रता दिवस और दिवाली लक्ष्मी पूजन वीकेंड पर आ रहे हैं। इन दिनों पहले से ही बाजार बंद रहता है, लेकिन कई निवेशक इन्हें अलग से गिन लेते हैं, जिससे कन्फ्यूजन हो जाता है। इसके अलावा हर शनिवार-रविवार ट्रेडिंग नहीं होगी।

55
शेयर बाजार छुट्टियों की जानकारी क्यों जरूरी है?

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं, तो एक्सपायरी और टाइम वैल्यू पर असर पड़ता है। डिलीवरी ट्रेडर्स को पहले से एंट्री-एग्जिट प्लान करना पड़ता है। छुट्टियों के बाद अक्सर गैप-अप या गैप-डाउन ओपनिंग देखने को मिलती है। लॉन्ग वीकेंड से पहले और बाद में वोलैटिलिटी बढ़ जाती है। यानी छुट्टियों का कैलेंडर जानना सिर्फ जानकारी नहीं, बल्कि स्मार्ट ट्रेडिंग का हिस्सा है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी NSE के डेटा पर आधारित है। यह आर्टिकल निवेश की सलाह नहीं है और न ही किसी शेयर को खरीदने या बेचने की सिफारिश करता है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह का निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories