कितना अमीर वो शख्स, जिसकी वजह से बिक गए IndiGo के 11000 Cr के शेयर

इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है, जिसके कारण शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सितंबर 2022 से अब तक गंगवाल ने कई बार अपनी हिस्सेदारी बेची है।

बिजनेस डेस्क : देश की सबसे बड़ी एविएशन कंपनी इंडिगो (IndiGo) की ब्लॉक डील का असर उसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है। गुरुवार, 29 अगस्त को इंडिगो के शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं। सुबह 11 बजे इंडिगो का शेयर 2 परसेंट से ज्यादा गिरकर 4,745 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। 2024 में अब तक इस शेयर ने 63% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इंडिगो के शेयरों में गिरावट इसके को-फाउंडर और प्रमोटर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) की हिस्सेदारी बेचने (Indigo Block Deal) की खबर के बाद आई। आइए जानते हैं राकेश गंगवाल कौन हैं और इस डील का कितना असर आगे दिख सकता है...

राकेश गंगवाल कौन हैं

Latest Videos

राकेश गंगवाल एक भारतीय-अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन हैं। 1984 में उन्होंने यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ अपना करियर शुरू किया। यूएस एयरवेज ग्रुप के चीफ एक्जेक्यूटिव और चेयरमैन भी रहे। राहुल भाटिया के साथ मिलकर राकेश गंगवाल ने ही भारत में इंडिगो की शुरुआत की। अब अपना हिस्सा बेचकर कंपनी से बाहर हो रहे हैं। जिसकी वजह से इंडिगो का शेयर धड़ाम हुआ है।

इंडिगो की ब्लैक डील क्या है

गुरुवार को इंडिगो में 2.35 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ है। इसमें राकेश गंगवाल ने 6.07% हिस्सेदारी ओपन मार्केट बेची। डील का साइज 11,103 करोड़ रुपए है। गंगवाल के पास अभी भी 13.6% हिस्सेदारी बची है। जिसकी वैल्यू करीब 25,000 करोड़ रुपए है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, उन्होंने 8 सितंबर 2022 को पहली बार अपना हिस्सा बेचा था। तब 2.83% यानी 2,005 करोड़ रुपए की डील हुईथी।

Indigo में राकेश गंगवाल ने कब-कब बेची हिस्सेदारी

16 फरवरी 2023- 4.06% (2944 करोड़ रुपए)

16 अगस्त 2023- 4.5% (4,837 करोड़ रुपए)

11 मार्च 2024- 5.84% (6,785 करोड़ रुपए)

29 मार्च 2024- 5.8% (10,300 करोड़ रुपए)

राकेश गंगवाल के पास कितना पैसा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश गंगवाल देश के 25वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। उनके पास 700 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 58,000 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। साल 2024 में अब तक उनका नेटवर्थ 200 करोड़ डॉलर यानी 16,000 करोड़ रुपए बढ़ा है।

Indigo Share का प्रदर्शन

सितंबर 2022 से अब तक इंडिगो का शेयर 150 परसेंट बढ़ चुका है। 16 फरवरी, 2023 से अब तक निवेशकों को 155 परसेंट का रिटर्न मिल चुका है, जबकि 16 अगस्त 2023 से 100 परसेंट का मुनाफा कंपनी करवा चुकी है। 11 मार्च 2024 से अब तक शेयर 50 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

इसे भी पढ़ें

Suzlon Energy : सुजलॉन एनर्जी शेयर में लगा है पैसा, जानिए कब निकालें

 

ओवरड्राफ्ट सुविधा: जीरो बैलेंस होने पर भी बैंक से निकाल सकते हैं पैसे-जानें नियम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025