महज 2000 रुपए खर्च कर कमाए 100 Cr, गजब का चलाया माइंड गेम

हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष चंद ने महज 17 साल की उम्र से शेयर बाजार में निवेश शुरू कर दिया था और आज उनके पास 100 करोड़ से ज्यादा का फंड है। उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर शेयर बाजार में एंट्री ली।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 18, 2024 10:31 AM IST / Updated: Sep 18 2024, 06:58 PM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट से मोटा पैसा कैसे बनाएं? जब भी इस तरह की बातें आती हैं तो सबसे पहले जिक्र वॉरेन बफे, राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी जैसे बड़े इंवेस्टर्स की होती है। हालांकि, अब कई ऐसे निवेशकर मार्केट में आ गए हैं, जिनकी उम्र काफी कम है और वह करोड़ों में खेल रहे हैं। इनमें एक नाम हैदराबाद के संकर्ष चंद (Sankarsh Chanda) का भी है। अभी सिर्फ 25 साल संकर्ष ने महज 17 साल की उम्र से शेयर बाजार में पैसे लगाने शुरू कर दिए थे। आज उनके पास 100 करोड़ से ज्यादा फंड है।

पढ़ाई छोड़कर शेयर मार्केट में निवेश

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संकर्ष ने 12वीं के बाद ग्रेटर नोएडा के बेनेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने चले गए। तब उनकी उम्र महज 17 साल थी। शेयर बाजार (Share Bazaar) में दिलचस्पी की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और इतनी छोटी उम्र में निवेश शुरू कर दी।

शेयर बाजार में प्रॉफिट बुक कर शुरू की कंपनी

संकर्ष ने शेयर बाजार में पहला इन्वेस्टमेंट साल 2016 में महज 2,000 रुपए से किया था। अगले दो साल में ही बढ़िया पैसा बना लिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि सिर्फ 2 साल के अंदर ही 1.5 लाख रुपए शेयर बाजार में लगाए, जो बढ़कर 13 लाख रुपए हो गए। उन्होंने 8 लाख के शेयर बेच दिए और इसी से कंपनी शुरू की। इस कंपनी का नाम Savart (Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited) हैं। वह इसके फाउंडर हैं। जब कंपनी शुरू हुई थी, तब इसमें 35 लोग थे।

बुक राइटर भी हैं संकर्ष चंद

संकर्ष छोटी उम्र में शेयर बाजार में बड़ा कारनामा कर चुके हैं। 2016 में उन्होंने एक बुक लिखी, जिसका नाम 'Financial Nirvana' है। इस बुक में बिजनेस और इन्वेस्टमेंट के बीच की कड़ी को बताया गया है। संकर्ष के पास अरबों रुपए हैं लेकिन वह काफी सिंपल रहते हैं। ज्यादातर समय टी-शर्ट और शॉर्ट्स में ही नजर आते हैं। कोई खास कपड़े तभी पहनते हैं, जब किसी मीटिंग या शो का हिस्सा बनते हैं।

इसे भी पढ़ें

कभी शेयर मार्केट में गंवाए 80 लाख..फिर खड़ी कर दी 1600 Cr की कंपनी, जानें कैसे

 

छोड़ी नौकरी, लगाया शेयर में दांव...1 ट्रिक से आज करोड़ों में खेलती है ये लड़की

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts