एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार, 3 जनवरी को जबरदस्त तेज़ी दिखाई और 52 हफ़्ते के हाई लेवल पर पहुंच गए। इन शेयरों ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में चल रही गिरावट के बावजूद कुछ शेयरों का जलवा देखने को मिल रहा है। इनमें जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार, 3 जनवरी को पेनी स्टॉक (Penny Stock) सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने भी ताबड़तोड़ उछाल दर्ज की। बाजार खुलने के बाद इस शेयर की रैली शुरू हुई और देखते ही देखते 10 फीसदी चढ़कर अपने 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गया। पिछले पांच साल में शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं आज शेयर में तेजी आने की क्या वजह रही और इसका अब तक का रिटर्न कितना रहा है...
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर (Salasar Techno Engineering Share Price) की ओपनिंग 12.80 रुपए से हुई। देखते ही देखते शेयर 14.26 रुपए पर पहुंच गया। बाजार बंद होने पर शेयर 9.18% की तेजी के साथ 13.91 रुपए पर थे। इससे पहले सितंबर 2024 की तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने जब अपनी हिस्सेदारी कम की थी। FII ने अपनी हिस्सेदारी 6.7% से कम कर 6.5% कर दिया था। तब पब्लिक शेयर होल्डिंग 38.6% था। इसके बाद से ही इस शेयर में गिरावट चल रही थी।
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd) में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की बात करें तो पिछले साल सितंबर तक 55 फीसदी थी। जून 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 57 फीसदी था। अब एक बार फिर FII होल्डिंग की वजह से कंपनी के शेयरों में ग्रोथ आई है। पांच साल में इस 2.40 हजार करोड़ मार्केट कैप वाली स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग में निवेश करने वालों को पांच साल के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) मिला है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 12.25% की गिरावट आई है। 6 महीने में यह 27 फीसदी से ज्यादा फिसला है। हालांकि, सालभर में इन शेयरों में करीब 3 फीसदी की ग्रोथ भी दर्ज की गई है। पांच साल में तो शेयर का रिटर्न दमदार रहा है। इस दौरान निवेशकों को 1,011 प्रतिशत का लाभ हुआ है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स