₹100 का शेयर खरीद गांव का बच्चा-बच्चा बना करोड़पति, सिर्फ करना पड़ा ये काम

सिर्फ 100 रुपए का शेयर खरीदकर एक गांव के लोग आज करोड़पति बन गए हैं। इस गांव का बच्चा-बच्चा सिर्फ एक कंपी का शेयर खरीदता है और उसे लंबे समय तक होल्ड करता है। 

बिजनेस डेस्क : स्टॉक मार्केट (Stock Market) से आपने कई निवेशकों को लाखों-करोड़ों कमाते देखा होगा लेकिन क्या आप किसी ऐसे गांव के बारें में जानते हैं, जहां का बच्चा-बच्चा शेयर मार्केट से करोड़ों की कमाई करता है, वो भी सिर्फ एक कंपनी से। ये देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro)का शेयर है। जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। निजी इक्विटी कंपनी प्रेमजी इन्वेस्ट ने ओपन मार्केट के ट्रांजैक्शन से इस कंपनी में 4,757 करोड़ रुपए में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील ऐसे समय हुई है, जब विप्रो अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांट रही है। इसी बोनस शेयर के दम पर 40 साल पहले इस कंपनी में सिर्फ 100 रुपए लगाने वालों के पास आज 14 करोड़ का पोर्टफोलियो है।

Wipro शेयर की कीमत

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को 0.92% की बढ़त के साथ विप्रो का शेयर 568.60 रुपए पर बंद हुआ। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही में विप्रो का मुनाफा 21.2% बढ़कर 3,208.8 करोड़ हो गया है। कंपनी 1:1 में बोनस शेयर दे रही है। शेयर होल्डर्स को एक शेयर पर दो रुपए वाला एक शेयर दिया जाएगा। यह कंपनी आईटी सेक्टर में काम करने के अलावा साबुन और वेजीटेबल ऑयल का बिजनेस करती है।

Latest Videos

गांव के हर इंसान के पास विप्रो का शेयर

विप्रो की शुरुआत 1945 में महाराष्‍ट् के अमलनेर (Amalner) गांव में हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गांव की हर इंसान के पास विप्रो का शेयर है और वह करोड़पति है। यहां बच्चे के जन्म लेने के साथ ही उसके नाम विप्रो के शेयर खरीद लिए जाते हैं। गांव को 'टाउन ऑफ मिलेनियर्स' भी कहा जाता है।

विप्रो का शेयर खरीद गांव वाले मालामाल

40 साल में विप्रो के शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। साल 1980 में इसके एक शेयर की कीमत सिर्फ 100 रुपए थी। तब इसमें 10 हजार रुपए लगाने वालों के पास आज 1,400 करोड़ रुपए हैं। मतलब अगर उस समय किसी ने महज 100 रुपए भी शेयर में लगा दिए होते तो आज उसका पोर्टफोलियो 14 करोड़ का होता। शेयर के इतने जबरदस्त रिटर्न के पीछे 40 साल से कंपनी बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड है, जो कंपनी ने इतनी बार दिए हैं कि निवेशक करोड़पति बन गए हैं।

100 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति

साल 2024 से पहले 2021 और 2020 में विप्रो ने 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। 40 साल में यानी 2021 तक 100 का शेयर 2.56 करोड़ शेयर हो गया है। निवेशकों को डिविडेंड से ही 2.56 करोड़ रुपए मिल गए हैं। अभी विप्रो का शेयर 568.60 रुपए रुपए पर है। 1980 में 10 रुपए की कुल कीमत साल 2024 में 1,400 करोड़ से ज्यादा होगी। मतलब तब से लेकर आज तक 100 रुपए की वैल्यू बढ़कर 14 करोड़ हो गई होती। इसके लिए शेयर को इतने साल तक बस होल्ड करना था।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

सैलरी से खरीदे शेयर से कमाए 67 करोड़, कैसे बदली 10वीं पास शख्स की किस्मत

 

सिर्फ एक जुगाड़...गांव की लड़की ने शेयर बाजार से कमाए 2 करोड़

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल