50 पैसे के एक शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। साल 2019 में इसमें 25 हजार रुपए लगाने वालों के पास आज 1 करोड़ से ज्यादा फंड है।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में कई स्टॉक मल्टीबैगर बनकर अपने निवेशकों को करोड़पति बना चुके हैं। कई निवेशक इन स्टॉक्स में 25-30 हजार रुपए लगाकर भी अच्छा-खासा रिटर्न बना चुके हैं। इन मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) में एक 50 पैसे का शेयर भी शामिल है, जिसने सिर्फ 5 साल में ही पैसा लगाने वालों को धमाकेदार रिटर्न दिया है। इस शेयर में साल 2019 में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाने वाले इन्वेस्टर्स के पास आज 4 करोड़ से भी ज्यादा रकम होती। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, वह राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर (Raj Rayon Industries Share) है। महज 5 साल में ही इसका रिटर्न 44,640 परसेंट का रहा है। इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर का भाव 23 अगस्त, 2019 को सिर्फ 50 पैसे था, जो आज 29 अक्टूबर 2024 को 1.10% गिरकर 21.63 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी की बात करें तो इसका मार्केट कैप (Raj Rayon Industries Market Cap) 1,240 करोड़ रुपए है।
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर में अगर 23 अगस्त 2019 को किसी ने 25 हजार रुपए भी इन्वेस्ट कर दिए होते तो आज उसकी कीमत करोड़ रुपए से ज्यादा होती। तब इस कंपनी में एक लाख रुपए लगाकर होल्ड करने वालों का पैसा 4 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है। जब इस शेयर की कीमत 22 रुपए से ज्यादा थी, तब 1 लाख रुपए 4.47 करोड़ बन गए थे। इस हिसाब से 25 हजार रुपए लगाने वाले करोड़पति बन गए होते। इस साल शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला था। हालांकि, बाजार की गिरावट का असर इस पर भी हुआ है और शेयर अभी नीचे चल रहा है।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला राज रेयॉन इंडस्ट्री के शेयर ने पिछले पांच साल में धुआंधार रिटर्न दिया है। इस शेयर का भाव मई 2022 तक 50 पैसे ही था लेकिन इसके बाद यह 1 रुपया हो गया। यहां से स्टॉक कभी पीछे नहीं गया और रिटर्न पर रिटर्न देता रहा। 10 साल मार्च 2023 को यह शेयर 84.55 रुपए के हाई लेवल पर भी पहुंच गया था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और 5 जनवरी 2024 को टूटकर 17 रुपए पर आ गया था। इसके बाद से 21-22 रुपए के आसपास बना हुआ है।
5 साल में ही निवेशकों को करोड़पति बनाने वाली राज रेयॉन इंडस्ट्रीज की शुरुआत 17 अगस्त, 1993 में हुई थी। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। यह कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न बनाती है और इसी बिजनेस से जुड़ी है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
100 शेयर हो गए 7000, भूले-बिसरे Stocks ने बंदे को रातोरात बनाया करोड़पति
5 शेयरों ने बदली किस्मत, कैसे 460 करोड़ की मालकिन बनी ये बंदी