1 झटके में 2.85 LAKH करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, मंगलवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Published : May 26, 2025, 09:30 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 09:31 PM IST

भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 26 मई को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 455 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 148 अंक उछलकर 25000 के पार पहुंच गया। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी IT और मेटल शेयरों में दिखी।

PREV
17
इस वजह से लगातार दूसरे दिन उछला शेयर मार्केट

सोमवार 26 मई को शेयर बाजार में खासी तेजी दिखी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ लगाने की डेडलाइन बढ़ा दी, जिससे ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट सुधर गया।

27
घरेलू स्तर पर आई गुड न्यूज ने भी बनाया बाजार का मूड

इसके साथ ही भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और RBI के रिकॉर्ड डिविडेंड पेमेंट से शेयर बाजार का मूड शानदार रहा।

37
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 444.81 लाख करोड़ पहुंचा

BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.56% और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.48% उछलकर बंद हुआ। 26 मई को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 444.81 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, शुक्रवार 23 मई को ये 441.96 लाख करोड़ रुपए था।

47
निवेशकों की दौलत एक झटके में 2.85 लाख करोड़ बढ़ी

इस तरह सोमवार 26 मई को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में करीब 2.85 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है। यानी निवेशकों की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है।

57
Sensex के 30 में से 22 शेयर ग्रीन जोन में बंद

सेंसेक्स के 30 मे से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.17% की तेजी रही।

67
BSE के 8 शेयर लाल निशान पर बंद

इसके अलावा BSE सेंसेक्स के 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट Eternal के शेयरों में दिखी और ये 4.51% टूटकर बंद हुआ।

77
27 मई को कैसी रहेगी मार्केट की चाल

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी के लिए 25000 और सेंसेक्स के लिए 82300 के लेवल पर रेजिस्टेंस है। इससे ऊपर का ब्रेकआउट निफ्टी को 25150 और सेंसेक्स 82700 के ऊपर ले जा सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories