
Share Market Prediction: भारतीय शेयर बाजार 19 जून को लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 81361 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18 अंक लुढ़क कर 24793 के लेवल पर बंद हुआ। ऑटोमोबाइल को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।
19 जून को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 442.58 लाख करोड़ रुपए रह गया। इससे पहले यानी बुधवार 18 जून को ये 446.28 लाख करोड़ रुपए था। यानी चंद घंटों में ही निवेशकों की संपत्ति करीब 1.72 लाख करोड़ रुपए घट गई।
19 जून को बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। इसमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.96 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एलएंडटी, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.45% से लेकर 0.47% तक की बढत देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर गिरावट पर बंद हुए। अडानी पोर्ट्स का शेयर 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टेक महिन्द्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1.28% से लेकर 2.08% तक की गिरावट देखी गई।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ईरान-इजराइल के बीच चल रहे तनाव का असर अभी आगे भी दिखेगा। मिडिल-ईस्ट में जियोपॉलिटिकल टेंशन की वजह से इन्वेस्टर्स फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। इसके अलावा यूएस फेडरल रिजर्व दर ब्याज दरों में कोई कटौती न करने का फैसला लिया गया है, जिससे ग्लोबल लेवल पर बाजारों में प्रेशर क्रिएट हो सकता है। वहीं, कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय बाजारों का वैल्यूएशन भी चिंता का कारण है। ऐसे में बाजार में तेजी तभी आ सकती है, जब अर्निंग्स में मजबूत ग्रोथ के संकेत मिलने लगेंगे, लेकिन इसमें अभी कुछ समय लग सकता है।