अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, जानें वो फैक्टर जो तय करेंगे बाजार की दिशा

Published : Mar 24, 2024, 10:26 PM ISTUpdated : Mar 25, 2024, 11:51 AM IST
Stock market prediction

सार

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 22 मार्च को सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 72,831 पर बंद हुआ। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहने वाली है। 

Indian Share Market: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 22 मार्च को सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 72,831 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 84 अंकों की तेजी के साथ 22,096 के लेवल पर बंद हुआ। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि होली के बाद अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिर कौन-से वो फैक्टर हैं, जो मार्केट की दिशा तय करेंगे।

1- अमेरिकी GDP के आंकड़े

28 मार्च को अमेरिका की जीडीपी के आंकड़े आने वाले हैं। ऐसे में बाजार की चाल इस बात पर भी डिपेंड करेगी कि ये कैसे रहते हैं। अगर जीडीपी ग्रोथ अच्छी रहती है तो ये मार्केट के लिए पॉजिटिव संकेत होगा।

2- डोमेस्टिक आंकड़े

अगले हफ्ते कई घरेलू आंकड़े भी आने वाले हैं। इनमें फरवरी के लिए फिस्कल डेफिसिट और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्शन के डेटा भी आने वाले हैं। इसके अलावा 29 मार्च को विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े भी आएंगे। ये सभी शेयर बाजार की चाल तय करेंगे।

3- कच्चे तेल के दाम

क्रूड आयल की कीमतें शेयर बाजार की चाल पर सीधा असर डालती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतें कैसी रहती हैं, इसका असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा। फिलहाल क्रूड 80 से 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।

4- रुपए-डालर के रुझान का भी दिखेगा असर

इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपए की चाल कैसी रहती है, इसका असर भी बाजार पर दिखेगा। रुपया अभी डॉलर के मुकाबले 83.59 के लेवल पर है, जो इसका न्यूनतम स्तर है।

5- अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन ही खुलेगा बाजार

अगले हफ्ते शेयर बाजार में 5 की जगह सिर्फ 3 दिन ही कारोबार होगा। 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार में कारोबार बंद रहेगा। इसके बार शनिवा-रविवार को भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है बाजार के लिहाज से ये हफ्ता छोटा रहेगा, ऐसे में ट्रेड वॉल्यूम कम रह सकता है। इसके अलावा मार्च F&O (फ्यूचर एंड ऑप्शन्स) एक्सपायरी और फाइनेंशियल ईयर खत्म होने जैसे इवेंट भी इसी हफ्ते हैं।

ये भी देखें : 

हफ्तेभर में 49 हजार करोड़ बढ़ी अंबानी की इस कंपनी की वैल्यूएशन, जानें टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर