सार

पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज है। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS को हुआ। 

Indias Top 10 Companies Market Cap : पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। हालांकि, हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 22 मार्च को सेंसेक्स 190 अंकों की तेजी के साथ 72,831 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 84 अंकों की तेजी के साथ 22,096 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिसके मार्केट कैप में 49 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का उछाल देखा गया।

19.69 लाख करोड़ रुपए पहुंचा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप

पिछले हफ्ते वैल्यूएशन के हिसाब से देखें तो देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 49,152.89 करोड़ रुपए बढ़कर 19.69 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में तेज उछाल आया उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ITC, भारती एयरटेल और ICICI बैंक का नाम भी शामिल है।

सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली कंपनियां

कंपनीमार्केट कैप में इजाफा (करोड़ रुपए में)वर्तमान मार्केट कैप (लाख करोड़ रुपए में) 
रिलायंस इंडस्ट्रीज49,15219.69 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)12,8516.66
आईटीसी (ITC)11,1085.35
भारती एयरटेल9,4306.99
ICICI  Bank8,1917.65

1,10,134 करोड़ रुपए घटा TCS का मार्केट कैप 

टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले हफ्ते टीसीएस की वैल्यूएशन 1,10,134.58 करोड़ गिरी। इसके बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 14.16 लाख करोड़ रह गया है। हफ्तेभर पहले ये 15.26 लाख करोड़ रुपए था।

कंपनीमार्केट कैप में इजाफा (करोड़ रुपए में)वर्तमान मार्केट कैप (लाख करोड़ रुपए में)
TCS1,10,13414.16
इन्फोसिस52, 2916.26
हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL)16,8345.30 
LIC11,7015.73
HDFC Bank6,99610.96

अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

अगले हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ तीन दिन ही खुलेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले सप्ताह डेरिवेटिव की मंथली एक्सपायरी होने की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बाजार पर अमेरिकी GDP डेटा के आंकड़ों का असर भी दिख सकता है।

ये भी देखें : 

अगले हफ्ते खुलने जा रहे ये 10 IPO, मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा