Sensex Nifty Strong Recovery Reasons : सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली। 6 हफ्तों की लगातार गिरावट के बाद सेंसेक्स 746.29 अंक की बढ़त के साथ 80,604.08 और निफ्टी 221.75 अंक बढ़कर 24,585.05 पर बंद हुआ। जानिए 5 सबसे बड़े कारण...
लगातार 6 हफ्ते बाजार में गिरावट के बाद निवेशकों ने सस्ते दामों पर खरीदारी शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ ने बाजार में डर पैदा किया था, लेकिन अब तकनीकी रूप से बाजार नीचे पहुंच चुका है और निवेशकों ने इसे एक खरीदारी का अवसर माना है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, निफ्टी 24,200-24,000 के सपोर्ट जोन के करीब पहुंच चुका है, जहां से रिवर्सल हो सकता है। आज 11 अगस्त 2025 को 2,136 शेयरों में तेजी रही, 1,867 शेयरों में गिरावट और 161 शेयर स्थिर रहे।
25
पॉजिटिव ग्लोबल संकेत (Positive Global Cues)
एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिली, खासकर टेक सेक्टर में मजबूत कंपनी कमाई की वजह से। अमेरिकी इंफ्लेशन पर आने वाली रिपोर्ट और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत के कारण ग्लोबल बाजारों में उम्मीद बनी हुई है। वॉल स्ट्रीट में भी प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।
35
SBI और ग्रासिम शेयरों में खरीदारी
ग्रासिम इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को उत्साहित किया। ग्रासिम के बेहतर रिटर्न और SBI के मुनाफे में 12.5% की बढ़ोतरी से दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। पब्लिक सेक्टर के बैंक भी तेजी के साथ आगे बढ़े।
45
तेल की कीमतों में गिरावट
तेल की कीमतों में गिरावट ने बाजार के परसेप्शन को पॉजिटिव बनाया। रूस से तेल की सप्लाई पर लगाई गई पाबंदियों में नरमी की उम्मीद से तेल की कीमतें गिर रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
55
AMFI डेटा से मिला उत्साह
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो 81% बढ़कर 42,672 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यह लगातार 53वें महीने है जब म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है, जो रिटेल इन्वेस्टर्स के बढ़ते भरोसे को दिखाता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाजार जोखिमों (Market Risks) के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।