
Multibagger Penny Stock : एक शख्स ने शेयर बाजार में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाकर 80 करोड़ कमाए। सुनने में सपना लग सकता है लेकिन ये एक रियल स्टोरी है। शख्स ने कुछ साल पहले स्टॉक मार्केट में निवेश किया था, जो आज करोड़ों में बदल चुका है। इस शख्स की कहानी बताती है कि पेशेंस और डिसिप्लिन अगर सही कंपनी पर दांव लगाया जाए तो करोड़पति आसानी से बना जा सकता है। आइए जानते हैं आखिर ये सब कैसे पॉसिबल हुआ...
सोशल मीडिया पर वायरल एक किस्से ने लोगों का ध्यान खींचा है। X यूजर सौरव दत्ता ने अपने पोस्ट में बताया कि 1990 में एक शख्स ने जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड (Jindal Vijaynagar Steel Ltd) में महज 1 लाख रुपए का निवेश किया था। इसके कुछ सालों बाद कंपनी का मर्जर JSW Steel में हो गया और यहीं से उसकी किस्मत पलटनी शुरू हो गई।
JSW स्टील ने 2005 में जिंदल विजयनगर स्टील को 1:16 के रेश्यो में मर्ज कर लिया। यानी हर 1 शेयर पर 16 नए शेयर JSW Steel के मिल गए। JSW ने फिर 2017 में एक और तोहफा दिया। हर 1 शेयर के बदले निवेशकों को 10 शेयर मिले। यानी कुल मिलाकर जो शेयर पहले कुछ सौ थे, वो अब लाखों में बदल चुके हैं।
1990 का वो छोटा निवेश आज बढ़कर 80 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं, इस निवेश का फायदा अब उस शख्स की अगली पीढ़ी यानी उसके बच्चों को भी मिल रहा है। सौरव ने उस पुराने स्टॉक सर्टिफिकेट की तस्वीर भी पोस्ट की, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
मंगलवार, 10 जून,2025 को JSW Steel का शेयर 0.51% की मामूली गिरावट के साथ 1,002.90 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1074.90 रुपए और लो लेवल 854.15 रुपए है। पिछले एक साल में निवेशकों को 10% के आसपास का रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।