TCS Dividend: TATA ग्रुप की ये कंपनी कराएगी मौज, हर शेयर पर देगी तगड़ा डिविडेंड

टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस ने शुक्रवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 28 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। 

Ganesh Mishra | Published : Apr 12, 2024 5:44 PM IST

बिजनेस डेस्क। टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराने जा रही है। 12 मार्च को जारी वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के रिजल्ट के दौरान टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। टीसीएस ने अपने शेयर होल्डर्स को हर शेयर पर 28 रुपए का डिविडेंड देगी। हालांकि अभी इस डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी बाकी है।

TCS का पिछला डिविडेंड

टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस ने इसी साल जनवरी में 9 रुपए प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड दिया था। तब 18 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया था। बता दें कि जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में टीसीएस का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना बेस पर 9.1% बढ़कर 12,434 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले 11,392 करोड़ रुपए था। पिछले 12 महीनों में टीसीएस 69 रुपए प्रति शेयर इक्विटी डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। टीसीएस ने वित्त वर्ष 2024 में 17,000 करोड़ रुपए का बायबैक किया था।

जनवरी-मार्च 2023 में कितना रहा TCS का राजस्व

चौथी तिमाही में TCS का ऑपरेशंस से रेवेन्यू में सालाना बेस पर 3.5% उछाल आया है, जो बढ़कर 61,237 करोड़ रुपए पहुंच गया है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में आपरेशंस से रेवेन्‍यू 59,162 करोड़ था।

2024 में टीसीएस का शेयर

साल 2024 में अब तक टीसीएस के शेयर में 5 फीसदी का उछाल आ चुका है। इस स्‍टॉक का 52 वीक हाई 4254.75 रुपए और 52-वीक लो 3070.25 रुपए है। शुक्रवार को नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में थोड़ी तेजी देखतने को मिली। बता दें कि इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को करीब 26% का रिटर्न दिया है।

ये भी देखें : 

Top Gainers: गिरे बाजार में भी दम दिखा रहे ये 10 शेयर, एक में तो 50 प्रतिशत की तेजी

Share this article
click me!