
Share Market Today : सोमवार, 18 अगस्त 2025 को शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की। ग्लोबल संकेतों में सुधार और निवेशकों की बढ़ी हुई उम्मीदों ने मार्केट सेंटीमेंट को मजबूती दी। सुबह 10 बजे तक BSE सेंसेक्स 1,082.98 अंक (1.34%) उछलकर 81,680.63 पर पहुंचा। NSE निफ्टी 370.90 अंक (1.51%) चढ़कर 25,002.20 पर पहुंचा और 25,000 के लेवल को पार कर लिया। इस तेजी में मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, ट्रेंट और बजाज फिनजर्व टॉप गेनर्स रहे। जानिए इस रैली के 5 सबसे बड़े फैक्टर्स...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कहा कि सरकार ने अगली पीढ़ी के GST सुधारों का ड्राफ्ट राज्यों को भेज दिया है। योजना है कि इसे दिवाली से पहले लागू किया जाए। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इससे ज्यादातर सामान और सेवाओं को 5% और 18% टैक्स स्लैब में लाने का प्रस्ताव है। ऑटो, सीमेंट और इंश्योरेंस कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- 5 स्टॉक्स जिन पर लट्टू हुए ब्रोकरेज हाउस, 15 दिन से 1 साल तक का दिया टारगेट
S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की लॉन्ग-टर्म सोवरेन क्रेडिट रेटिंग को 'BBB-' से बढ़ाकर 'BBB' कर दिया है। यह 2007 के बाद पहली बार हुआ है। इस अपग्रेड का कारण भारत की मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ, पॉलिसी क्रेडिबिलिटी और फिस्कल कंसोलिडेशन बताया गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह विदेशी निवेशकों के लिए बड़ा पॉजिटिव सिग्नल है।
एशियाई बाजार जापान का निक्केई, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग ग्रीन में रहे। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी मजबूती दिखा रहे थे। जिसका असर भी भारतीय शेयर बाजार पर आज देखने को मिल रहा है।
ब्रेंट क्रूड 0.05% गिरकर USD 65.82 प्रति बैरल पर आया। इससे भारत के इंपोर्ट बिल और महंगाई पर दबाव कम होगा। रुपया भी 20 पैसे मजबूत होकर 87.39 पर पहुंचा। यह भी स्टॉक मार्केट की रैली की वजह बना।
इसे भी पढ़ें- भारत की रेटिंग में सुधार: S&P Global ने ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ किया अपग्रेड, इन्वेस्टर्स के भरोसे में इज़ाफा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी टैरिफ्स नहीं लगाए जाएंगे। इससे भारत को बड़ा राहत मिली और बाजार की चिंताएं कम हुईं और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।