5 स्टॉक्स जिन पर लट्टू हुए ब्रोकरेज हाउस, 15 दिन से 1 साल तक का दिया टारगेट
Stocks to Buy: शेयर बाजार गुरुवार, 14 अगस्त को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 ऐसे स्टॉक्स बताए हैं, जिनमें अगले 15 दिन से 1 साल में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इनके टारगेट भी बताए हैं। देखें इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टॉक्स हैं

Infosys Share Price Target
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने ऑस्ट्रेलिया की Telstra की सहायक कंपनी Versent Group में 75% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह डील 233.25 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 1,300 करोड़ रुपए) की है और इसके जरिए इंफोसिस को ऑपरेशनल कंट्रोल मिलेगा। Telstra 25% हिस्सेदारी रखेगी। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसके शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए लॉन्ग टर्म के लिए 1,880 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह JV कंपनी की ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में मौजूदगी को और मजबूत करेगा और AI क्लाउड बेस्ड डिजिटल सॉल्यूशंस के अवसर बढ़ाएगा। गुरुवार को शेयर 1.50% बढ़कर 1,448 रुपए पर बंद हुआ। यानी यहां से करीब 30% तक का अपसाइड पोटेंशियल है।
Olectra Greentec Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने Olectra Greentec को बाय रेटिंग देते हुए 15 दिनों के लिए 1,689 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है। निवेशक 1,489 से 1,505 रुपए के बीच एंट्री कर सकते हैं और स्टॉप लॉस 1,433 रुपए पर रखना है। गुरुवार, 14 अगस्त को कंपनी के शेयर 0.73% की गिरावट के साथ 1,467.10 रुपए पर बंद हुआ।
Metropolis Healthcare Share Price Target
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर पर भी एक्सिस सिक्योरिटीज बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस शॉर्ट टर्म के लिए 2,223 रुपए बताया है। निवेशकों के लिए एंट्री रेंज 2,064 से 2,085 रुपए है और स्टॉपलॉस 2,025 रुपए तय किया गया है। गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर 0.22% गिरकर 2,121 रुपए पर बंद हुआ।
Caplin Point Labs Share Price Target
कैप्लिन पॉइंट लैब्स शेयर पर Axis Securities ने 2,316 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है, जो 15 दिनों के लिए है। इस शेयर में एंट्री रेंज 2,113 से 2,135 रुपए तय की गई है और स्टॉपलॉस 2,060 रुपए पर रखना होगा। गुरुवार को कंपनी के शेयर 1.15% गिरकर 2,132 रुपए पर बंद हुए।
5. Brainbees Solutions Share Price Target
FirstCry की कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने ओवरवेट रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 574 रुपए का रखा है, जो करंट प्राइस 370 रुपए से करीब 55% ज्यादा है। वहीं, JM फाइनेंशियल्स ने ने भी बाय रेटिंग देते हुए 460 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, Q1 का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन कंपनी की इंटरनेशनल बिजनेस और मल्टी-चैनल रणनीति लंबी अवधि में मुनाफे के अवसर बढ़ाएगी। मजबूत ब्रांड पोजिशनिंग और स्टोर एक्सपेंशन प्लान्स भी निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।