5 साल में 2400% से ज्यादा रिटर्न, नहीं देखा होगा ऐसा धांसू शेयर!

शक्ति पंप्स के शेयर में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा। गुरुवार को भी शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर के बाद शेयर में तेजी देखी गई। कंपनी 5 साल में निवेशकों को 2,400% का रिटर्न दे चुकी है।

बिजनेस डेस्क : शुक्रवार, 13 दिसंबर को शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से संभलते हुए तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 887 अंक बढ़कर 82,177 पर बंद हुआ, जो दिन के निचले स्तर से 2,131 अंक चढ़ा। वहीं, निफ्टी 219 अंकों की तेजी के साथ 24,768 के लेवल पर बंद हुआ, जो दिन के निचले स्तर से 612 अंक रिकवर हुआ। इस बीच निफ्टी-50 के 41 शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कई स्टॉक्स में अपर सर्किट भी लगा। इनमें से एक शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) कंपनी का शेयर भी रहा, जो 5% की तेजी के साथ बंद हुआ। एक खबर के बाद इस शेयर में जोरदार तेजी आई। बता दें कि शेयर पांच साल में अपने निवेशकों को 2400% का धांसू रिटर्न दे चुका है।

Shakti Pumps के शेयर में अपर सर्किट क्यों लगा 

शुक्रवार को शक्ति पंप्स के शेयर में दिनभर अपर सर्किट लगा रहा। BSE पर इस शेयर पर 886 रुपए की कीमत पर अपर सर्किट लगा। कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली। यह शेयर NSE पर 899.35 रुपए की कीमत (Shakti Pumps Share Price) पर बंद हुआ।

Latest Videos

शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड का ऑर्डर 

शक्ति पंप्स को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (MSEDCL) की ओर से 25,000 स्टैंडअलोन ऑफग्रिड DC सोलर पंप सिस्टम का ऑर्डर मिला है, जो 754.30 करोड़ रुपए का है। इस डील के तहत कंपनी को अगले कुछ सालों तक MSEDCL को बैक टू बैक कई ऑर्डर मिलेंगे, जिसे 60 दिनों के अंदर पूरे करने होंगे। इस ऑर्डर पर खुशी जताते हुए कंपनी के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार से पिछले एक साल में हमारी ये दूसरी सबसे बड़ी डील है। ये ऑर्डर महाराष्ट्र में सोलर पम्प को लेकर हमें एक भरोसेमंद कंपनी बनाता है।'

Shakti Pumps शेयर का रिटर्न 

एक दिन पहले गुरुवार को भी इस शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली थी। तब शेयर 856 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। इस शेयर ने कुछ सालों में अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है। पिछले एक साल के दौरान इसका रिटर्न 400% से ज्यादा का रहा है। वहीं, पांच साल की बात करें तो निवेशकों का मुनाफा 2,400% तक बढ़ा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

₹1200 पर पहुंचा 56 रुपए वाला शेयर, 12 महीने में अंधाधुंध रिटर्न 

 

₹24 के शेयर ने फिर दिखाया दम, 5 साल में दे चुका है 700% का रिटर्न

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाईकोर्ट ने दी जमानत फिर भी जेल में क्यों कटी अल्लू अर्जुन की रात?
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts