सार

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर ने एक साल से भी कम समय में 2000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 56 रुपए का शेयर अब 1200 रुपए के करीब पहुंच गया है। कंपनी को हाल ही में बड़े ऑर्डर मिले हैं।

बिजनेस डेस्क : एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ समय में छप्पड़ाफड़ रिटर्न दिया है। 56 रुपए का शेयर एक साल से भी कम समय में बढ़कर 1,200 रुपए के करीब पहुंच गया है। ये शेयर भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL)का है। इस साल 2024 में अब तक इस शेयर ने निवेशकों को 2,000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 13 दिसंबर को एक खबर के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। ये शेयर 1,183.50 रुपए के लेवल पर हैं।

BGDL को 251 करोड़ का ऑर्डर 

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर का काम करती है। कंपनी प्रॉपर्टी खरीद, बिक्री, कंस्ट्रक्शन, रेजिडेंशियल और सड़के बनाती है। कई प्रोडक्ट्स की प्रॉसेसिंग से भी कंपनी जुड़ी है। कृषि से जुड़े सामान, कपड़ों के लिए प्रोडक्ट की सोर्सिंग और इंपोर्ट एक्सपोर्ट करती है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि दुबई में उसकी सब्सिडियरी कंपनी को प्रमुख होलसेलर्स और डिजाइनर ज्वेलरी बुटीक के लिए हीरे, माणिक, पन्ना और नीलम जैसे पत्थरों की प्रॉसेसिंग और सप्लाई के लिए 251 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड शेयर में तेजी 

इस खबर के बाद से शेयर में अपर सर्किट लग गया। गुरुवार को शेयर 1,127.15 रुपए के बंद के मुकाबले शुक्रवार को 1,183.05 रुपए पर खुला और 5% की तेजी के साथ 1,183.50 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12,000 करोड़ रुपए का है। इससे पहले कंपनी ने बोनस और स्टॉक स्पिलिट का ऐलान किया है। कंपनी 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर देने जा रही है। वहीं, उसका एक शेयर 10 हिस्सों में बंटेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर 2024 है।

टाटा से भी मिला बड़ा ऑर्डर 

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड ने टाटा एग्रो एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ भी 1,650 करोड़ का सालाना सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके तहत चायपत्ती, कॉफी बीन्स, जैविक दालें, नारियल, मूंगफली, सरसों, तिल, बादाम, काजू, जायफल और अखरोट जैसे प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स की सप्लाई करनी है। इसे अगले 12 महीने में पूरा करना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और मैककेन इंडिया एग्रो के साथ भी 1,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का मजबूत ऑर्डर कंपनी के पास है।

BGDL शेयर रिटर्न

इस साल की शुरुआत में कंपनी का शेयर मात्र 56 रुपए था, जो अब बढ़कर 1183 रुपए पर पहुंच गया है। निवेशकों को 2,000% से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में शेयर ने 2,647%, दो साल में 7,620% और तीन साल में 8,353% का धमाकेदार रिटर्न दिया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

₹24 के शेयर ने फिर दिखाया दम, 5 साल में दे चुका है 700% का रिटर्न

खुलते ही शेयर बाजार में कोहराम, इन 10 Stocks ने डुबोई सबसे ज्यादा रकम