सार
मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 6% की तेजी आई। Meinhardt Group के साथ पार्टनरशिप की खबर के बाद निवेशकों ने की जमकर खरीदारी की। पिछले पांच सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है।
बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 12 दिसंबर को एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों में गिरावट देखने को मिली। Nifty-50 के 35 शेयर धड़ाम हो गए। हालांकि, कई शेयरों में जबरदस्त तेजी भी देखने को मिली। इसमें स्मॉलकैप कंपनी मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर (Maruti Infrastructure Share) भी शामिल है। इस शेयर में उछाल देख निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। यही कारण रहा की शेयर 6% तक बढ़ गया। पिछले पांच साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर में तेजी आने का क्या कारण है और इसका 5 साल का रिटर्न कैसा रहा है...
मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर प्राइस
गुरुवार, 12 दिसंबरको मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 23.98 रुपए (करीब 24 रुपए) के लेवल पर बंद हुआ। बाजार की शुरुआत में शेयर में गजब की तेजी देखने को मिली। एक समय तो 5.8% की उछाल के साथ शेयर (Maruti Infrastructure Share Price) इंट्राडे हाई लेवल 25 रुपए पर पहुंच गया।
शेयर में क्यों आई तेजी
मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक्स में आई तेजी के पीछे की वजह Meinhardt Group के साथ कंपनी की पार्टनरशिप और कोलैब्रेशन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (Expression of Interest) की खबर रही। यह ग्रुप एशिया (Asia) का सबसे बड़ा ग्लोबल फर्म है, जो इंजीनियरिंग प्लानिंग, प्रोजेक्ट और कंट्रक्शन मैनेजमेंट में महारत रखता है।
मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर का 52 वीक हाई
मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर का ऑलटाइम हाई लेवल 40.05 रुपए है। मौजूदा समय में यह शेयर 37.5% नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक लो लेवल 16.89 रुपए है। जिससे शेयर में काफी सुधार आया है। यह रिकवरी 48% का रहा है।
शेयर का 5 साल का रिटर्न
मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में इस हफ्ते 12% से ज्यादा उछाल आया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसमें 9% की गिरावट आई है। एक साल के दौरान शेयर का रिटर्न 17% रहा है। पिछले पांच साल में शेयर से निवेशकों को 700% से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर का तिमाही रिजल्ट कैसा है
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर को 0.99 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.59 करोड़ रुपए था। 30 सितंबर 2024 को खत्म तिमाही के लिए कंपनी ने नेट सेल में 2.67% का इजाफा हुआ है। इसके बाद सालाना आधार पर ये 8.88 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 8.65 करोड़ रुपए पर था।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
हर शेयर पर ₹1900 की कमाई! नए साल में पैसा कूटना है तो तुरंत करें BUY
10 शेयर जो अगली ठंड तक कर देंगे मालामाल! ऐश-ओ-आराम में गुजरेगा 2025