एक खबर और ₹8 के शेयर में मची लूट, आ सकती है जबरदस्त तेजी

10 रुपए से कम के एक शेयर में मंगलवार को 2% से ज्यादा की तेजी देखी गई। कंपनी के एक फैसले के बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। शेयर में तेजी देख निवेशक टूट पड़े हैं।

बिजनेस डेस्क : मंगलवार, 10 दिसंबर को 8 रुपए के शेयर पर निवेशक टूट गए हैं। एक खबर के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को कंपनी के बोर्ड के एक फैसले की वजह से कंपनी के स्टॉक में उछाल है। ये शेयर वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share) का है। मंगलवार को इसके शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी आई है। BSE में कंपनी के शेयर 8.25 रुपए के लेवल पर खुले थे। कुछ ही देर के बाद शेयर की कीमत 8.29 रुपए तक पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयर के भाव में गिरावट आई। सुबह 11.30 बजे तक शेयर 8.08 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

वोडाफोन-आइडिया को लेकर क्या है खबर

सोमवार को वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के बोर्ड ने 1,980 करोड़ रुपए जुटाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद से ही शेयर में उछाल है। वोडाफोन आइडिया ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि, कंपनी के निदेशक मंडल ने 9 दिसंबर, 2024 को हुई बैठक में 10 रुपए फेस वैल्यू के 1,755,319,148 इक्विटी शेयर 1.28 रुपए प्रति इक्विटी प्रीमियम समेत 11.28 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर जारी करने की मंजूरी दी है।

Latest Videos

किसे जारी किए जाएंगे फंड्स

कंपनी ने जानकारी दी कि तरजीही के आधार पर कुल 1,980 करोड़ रुपए के शेयर वोडाफोन ग्रुप की यूनिट्स और प्रमोटर्स को ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 1,280 करोड़ रुपए और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड को 700 करोड़ रुपए तक जारी किए जाएंगे। कंपनी ने बताया कि इस मामले को मंजूरी देने के लिए 7 जनवरी, 2025 को कंपनी की एक बैठक आयोजित की जाएगी।

वोडाफोन-आइडिया शेयर के एक साल का प्रदर्शन

VI के शेयर के लिए पिछले एक साल कुछ खास नहीं रहे हैं। इस दौरान इन शेयरों की कीमतों में 37% से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल 2024 में कंपनी का प्रदर्शन ज्यादा खराब रहा है। इस साल अब तक शेयर 52% तक टूट गया है। पिछले 5 साल में शेयरों में महज 23% की तेजी आई है। BSE इंडेक्स में शेयर 102% का रिटर्न दिया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

भूल जाओगे बड़े-बड़े स्टॉक, Portfolio के लिए पावर बूस्टर है सिर्फ ये शेयर!

 

माइंड ब्लोइंग निकला 33 पैसे वाला स्टॉक, 3 साल में बना दिया मालामाल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...