Diwali Muhurat Trading 2023: इस बार संडे को भी खुलेगा शेयर बाजार, जानें कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

Published : Nov 09, 2023, 10:06 PM ISTUpdated : Nov 09, 2023, 10:07 PM IST
Diwali Muhurat Trading 2023

सार

दिवाली के दिन 12 नवंबर को इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) होगी। इस दौरान NSE निफ्टी और BSE सेंसेक्स एक घंटे के लिए खुलेंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग एक ट्रेडिशनल प्रॉसेस है, जिसे हर साल दिवाली पर किया जाता है।

Diwali Muhurat Trading 2023: दिवाली पर हर साल कुछ समय के लिए शेयर बाजार खुलता है। इस दौरान मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) में लोग सौदे खरीदते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग सिर्फ 1 घंटे के लिए होती है, जिसमें समय पहले ही निर्धारित कर दिया जाता है। इस साल भी दिवाली के दिन शेयर बाजार में शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। आइए जानते हैं इसकी टाइमिंग कब रहेगी।

दिवाली के दिन 12 नवंबर को इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) होगी। इस दौरान NSE निफ्टी और BSE सेंसेक्स एक घंटे के लिए खुलेंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग एक ट्रेडिशनल प्रॉसेस है, जिसे हर साल दिवाली पर किया जाता है। इन्वेस्टर्स का मानना है कि दिवाली मुहूर्त पर ट्रेडिंग करने से पूरे साल उनके पास मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। कहने का मतलब है कि मुहूर्त ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों को सालभर अच्छे मुनाफे की उम्मीद रहती है।

दिवाली वाले दिन कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

बता दें कि दिवाली यानी 12 नवंबर को शाम 6 बजे से सवा 7 बजे के बीच शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) होगी। NSE के के मुताबिक, 6 बजे से सवा 6 बजे तक प्री-ओपनिंग होगी। इसके बाद 6.15 से 7.15 बजे तक आम लोग ट्रेडिंग कर सकेंगे। वहीं, ब्लॉक डील विंडो 5.45 बजे ही ओपन हो जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का क्लोजिंग सेशन 7.25 से 7.35 बजे तक रहेगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहेगा बाजार का मूड?

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग पैटर्न को देखें तो पिछले 5 साल के दौरान सेंसेक्स में बढ़त ही देखी गई है। पिछले साल यानी 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में सिर्फ एक घंटे के कारोबार में ही 500 अंकों से ज्यादा की तेजी आ गई थी। 2021 में भी शेयर बाजार करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ क्लोज हुआ था। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इस बार भी बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

ये भी देखें : 

जस्टिन ट्रुडो ने मनाई Diwali, ऋषि सुनक-अक्षता मूर्ति ने भी जलाए दीपक

पर्पल साड़ी में नीता अंबानी ने जीता दिल, दिखी भारतीय परंपरा की झलक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग