
बिजनेस डेस्क। आंधियों से डरकर नवका पार नही होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। हिन्दी के कवि सोहन लाल द्रिवेदी की कविता की ये लाइनें यूं ही नहीं लिखी गई हैं। अपने निजी जीवन में आपने बहुत से ऐसे उदाहरण देखे होंगे जिन्होंने कई असफलताओं को पार करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी ने ठोकर मारकर निकाल दिया था लेकिन उसने हार नहीं मानी और कुछ ही साल में अपनी मेहनत से खुद की कंपनी खड़ी कर दी। मिली Appsumo.com कंपनी के सीईओ और कोफाउंडर नूह कगन से।
41 साल के नूह ने बनाई 664 करोड़ी की कंपनी
फेसबुक से निकाले जाने के बाद कगन ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कुछ ही अपनी अलग Appsumo.com से करीब 664 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर ली। आज की तारीख में नूह कगन की सालाना इनकम 3.3 मिलियन डॉलर है जो भारतीय मूल्य के मुताबिक करीब 27,43,19,265 रुपये है।
इजराइल के अप्रवासी माता-पिता की संतान
अमेरिका में रहने वाले नूह कगन इजराइल के अप्रवासी माता-पिता के पुत्र हैं। उनके पिता अंग्रेजी नहीं बोल पाते थे और घरों में कॉपियर बेचते थ। जबकि सौतेले पिता कम्पूयटर इंजीनियर थे और मां एक हॉस्पिटल में नर्स थीं। कगन का जीवन में कई सारे उतार चढ़ाव भी आए लेकिन वह कभी हिम्मत नहीं हारा।
क्लास मेट्स को पेन-पेंसिल, बेसबॉल ग्राउंड में पॉपकॉर्न बेचा
टेक्निकल एक्सपर्ट नूह कगन बताते हैं कि आर्थिक तंगी के कारण बचपन में वह अपने स्कूल में क्लासमेट्स को पेन और पेंसिल भी बेचा करते थे। बड़े होने कंप्यूटर शिविर में परामर्श दाता के रूप में बैठते थे। यही नहीं बेसबॉल ग्राउंड पर उन्होंने पॉपकॉर्न भी बेचा है।
पढ़ें अंबानी की बेटी का राइटहैंड है ये शख्स, क्या आप जानते हैं सैलरी?
फेसबुक में मिली थी प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी
कगन ने बताया कि पढ़ाई को लेकर हमेश फोकस्ड थे। 2004 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से इकोनॉमिक्स और बिजनेस में ग्रेजुएशन के बाद 2005 में उन्हें फेसबुक कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी मिल गई। हालांकि एक साल बाद ही उन्हें कंपनी की जानकारी लीक करने के कारण निकाल दिया गया।
टेक्निकल कंसल्टेंट के रूप में कई सेमिनार दिए
कगन ने नौकरी से निकाले जाने एक टेक्निक एक्सपर्ट के तौर पर उन्होंने उद्यमियों के साथ कई सेमिनार किए। सिलीकॉन वैली जैसी कंपनी के कंसल्टेंट का काम किया। 2008 तक वह खुद के एंटरप्रेन्योर के रूप में उभरकर सामने आए।
2010 में शुरू की डिस्काउंट सॉफ्टवेयर वेबसाइट AppSumo.com
कगन ने बताया कि 2010 में डिस्काउंट सॉफ्टवेयर वेबसाइट AppSumo.com शुरू की जिसपर तेजी से चल निकली। 12 डॉलर खर्च कर इसे रेडिट पर डाला और तुरंत लोग इसे खरीदने भी लगे।
पिछले साल 7 मिलियन डॉलर का प्रॉफिट
कगन ने बताया कि पिछले साल कंपनी को रिकॉर्डतोड़ 80 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला और 7 मिलियन डॉलर कंपनी को प्रॉफिट हुआ। पिछले साल सैलरी भी उनकी 3.3 मिलियन डॉलर रही।