
कर्नाटक। उसने जब अपनी नौकरी छोड़ने की बात कही तो घर वालों ने मना किया। कहा कि अच्छी नौकरी किस्मत से मिलती है उसे यूं ही नहीं जाने दो, नौकरी करो धीरे-धीरे ही सक्सेस मिलेगी। उसने घर-परिवार की नहीं अपने दिल की सुनी और नौकरी छोड़ बिजनेस करने की ठानी। इसके बाद जो बिजनेस उसने चुना उससे घर वालों का पारा और चढ़ गया। सभी ने उसके बिजनेस आइडिया को फेल कर दिया। परिजन और दोस्तों ने मजाक भी उड़ाया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी औऱ कारोबार शुरू करने के साथ ही लखपति बन गया।
2002 में नौकरी छोड़ शुरू किया डंकी फॉर्म
हम बात कर रहे हैं कर्नाटका के मंगलुरू जिले के रहने वाले श्रीनिवास गौड़ की। उनकी सक्सेस स्टोरी हर किसी को जीवन में कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है। कई बार लीक से हटकर काम भी आपको सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। श्रीनिवास गौड़ ने 2002 में अपनी नौकरी छोड़ दी और गधा फार्म शुरू किया।
पढ़ें स्टार्टअप ने संगीता को बनाया बिजनेस वुमेन, करोड़ों का टर्नओवर कर रही 1500 रुपए से शुरू हुई कंपनी
फॉर्म शुरू करते ही मिला 17 लाख का ऑर्डर
श्रीनिवास ने फॉर्म पर गधों की देखभाल करने के लिए कुछ कर्मचारी भी रखने के साथ डंकी फॉर्म शुरू किया। किस्मत भी उनके साथ रही और इस डंकी फॉर्म से उन्हें जो पहली सक्सेस मिली वह भी हैरान करने वाली थी। फॉर्म शुरू करते ही सिर्फ पांच दिन में उन्हें 17 लाख रुपये का ऑर्डर मिला। उन्हें एक कंपनी को गधी का दूध सप्लाई करना था।
श्रीनिवास ने खोला देश का पहला डंकी फॉर्म
शाहरुख की फिल्म 'डंकी' चले न चले लेकिन साल भर में श्रीनिवास का डंकी फॉर्म हाउस चल पड़ा है। बहुत ही कम समय में श्रीनिवास सफल बिजनेसमैन बन गए हैं। श्रीनिवास बताते हैं कि जब मैंने डंकी फार्मिंग का बिजनेस आइडिया दोस्तों और घरवालों को सुनया था तो सभी ने मेरा मजाक उड़ाया था। श्रीनिवास बताते हैं कि उनका फॉर्म देश का पहला डंकी फॉर्म है। उन्होंने बताया कि 20 गधों के साथ उसने बिजनेस शुरू किया था।
दुनिया में सबसे महंगा गधी की दूध
शायद ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे लेकिन दुनिया भर में सबसे महंगा गधी का दूध होता है। कई बाहरी देशों में इस दूध की कीमत दस हजार रुपये प्रति लीटर तक है। भारत में इस दूध की मांग बहुत कम है फिर भी कीमत बहुत ज़्यादा है। गधी के दूध से बना पनीर बहुत महंगा होता है। गधी के दूध में कई पौष्टिक तत्व, मिनरल्स होते हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी इसका प्रयोग होता है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News