
Best Stocks To Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने सात ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिनमें आने वाले समय में 9% से लेकर 43% तक का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्मों ने इन शेयरों को फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर टेक और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर से चुका है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिपोर्ट्स के अनुसार, ये शेयर न सिर्फ शॉर्ट-टर्म बल्कि मीडियम-टर्म निवेशकों के लिए भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। तो कौन-से हैं वो 7 दमदार स्टॉक्स और किन ब्रोकरेज हाउस ने इनके लिए बुलिश कॉल दी है?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सनटेक रियलिटी को Buy रेटिंग दी है। इसके अलावा इसके टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 561 रुपये कर दिया है। ये शुक्रवार को बंद भाव 389 रुपए से करीब 44% तक की बढ़त दिखा रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Patel Retail IPO Allotment Status: आज से ऑनलाइन चेक करें शेयर अलॉटमेंट, जानें GMP
ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर को लेकर Buy रेटिंग दी है। वहीं, इसका टारगेट 193 रुपये रखा है। ये टारगेट शुक्रवार 22 अगस्त को बंद हुए भाव 140 रुपए से 38 प्रतिशत ज्यादा है। यानी मौजूदा भाव पर इस स्टॉक में खरीदारी भविष्य में तगड़ा मुनाफा करा सकती है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एनटीपीसी के शेयर को लेकर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। कंपनी ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 459 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है। ये लेवल शुक्रवार को बंद हुए भाव 337 रुपए से करीब 37% की बढ़त दिखा रहा है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के लिए Buy रेटिंग दी है। साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 22,300 रुपए कर दिया है। ये इसके शुक्रवार 22 अगस्त को बंद हुए भाव 16,894 रुपए से करीब 32 प्रतिशत ज्यादा है।
जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटर्नल के लिए ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने 400 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है। ये शुक्रवार को बंद हुए भाव 318 रुपए से करीब 26 प्रतिशत की तेजी दिखा रहा है।
मोतीलाल ओसवाल ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक को न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 995 रुपये बताया है, जो शुक्रवार को बंद हुए भाव 795 से करीब 25 प्रतिशत अपसाइड दिखा रहा है। ऐसे में इस शेयर में बने रहना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी को लेकर ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने Buy रेटिंग दी है। स्विगी के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 515 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो इसके शुक्रवार 22 अगस्त को बंद भाव 425 रुपए से करीब 21 प्रतिशत अपसाइड दिखा रहा है।
ये भी देखें : Share Market Crash Key Factors: सेंसेक्स और निफ्टी की बड़ी गिरावट की 5 वजहें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News