Suzlon Energy का मुनाफा चौथी तिमाही में 9 प्रतिशत घटा, जानें 1 साल में कंपनी के शेयर का रिटर्न

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा 9 प्रतिशत घट गया है। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के शुद्ध रेवेन्यू में करीब 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

Ganesh Mishra | Published : May 24, 2024 2:30 PM IST

Suzlon Energy Quarter 4 Result: विंड एनर्जी के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा घट गया है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9% घटकर 254 करोड़ रुपए रहा। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा प्रॉफिट 280 करोड़ रुपए रहा था।

सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 2,179 करोड़ रहा। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही के दौरान रेवेन्यू सिर्फ 1,690 करोड़ रहा था। यानी सुजलॉन एनर्जी का शुद्ध रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.93% बढ़ गया है।

2024 में Suzlon का मुनाफा 76% गिरा

सुजलॉन एनर्जी का पूरे वित्त वर्ष 2023-2024 में शुद्ध मुनाफा 76% गिरकर 660 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 2849 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, वित्त वर्ष 2023-2024 में कंपनी के रेवेन्यू में तेजी रही। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 6497 करोड़ हो गया। इससे पहले वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू 5947 करोड़ रहा था। यानी एक साल में कंपनी के राजस्व में 9.24% की तेजी आई है।

रिजल्ट के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में दिखी गिरावट

रिजल्ट आने के बाद आज सुजलॉन एनर्जी का शेयर 4.87% की गिरावट के साथ 45.95 पर बंद हुआ। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 62,471 करोड़ रुपए पहुंच गया। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक लो लेवल 9.45 रुपए जबकि 52 वीक हाइएस्ट लेवल 50.60 रुपए है।

सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने एक साल में दिया बंपर रिटर्न

पिछले एक साल की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। एक साल में Suzlon Energy का शेयर करीब 368% रिटर्न दे चुका है। वहीं, बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न करीब 18% रहा है।

ये भी देखें : 

क्या यही है गोल्ड में पैसा लगाने का सही मौका, जानें 3 महीनें में सोने का रिटर्न

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा
15 माह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर, आखिर क्यों अचानक हुआ ये हैरान करने वाला इजाफा